Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब से शुरू होगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे, केंद्रीय मंत्री ने दिया अपडेट; 95 प्रतिशत काम पूरा

    Updated: Sat, 17 May 2025 07:29 PM (IST)

    Delhi Dehradun Expressway केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का 93% काम पूरा हो गया है और यह दो महीने में शुरू हो जाएगा। बागपत में निरीक्षण के दौरान उन्होंने 20 स्थानों पर आ रही समस्याओं को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए। सांसद राजकुमार सांगवान ने क्षेत्र की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।

    Hero Image
    दो माह में शुरू हो जाएगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे: हर्ष मल्होत्रा

    जागरण संवाददात, बागपत। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे दो माह में शुरू हो जाएगा। इसका 93 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। पूरे मार्ग पर करीब 20 स्थानों पर लोगों की समस्याएं हैं जिन्हें सुलझाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। राज्यमंत्री ने शनिवार को दिल्ली अक्षरधाम मंदिर से देहरादून तक एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के क्रम में बागपत में यह बात कही। सांसद डा. राजकुमार सांगवान और एनएचएआइ के अधिकारी साथ रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा सुबह 10 बजे मवीकलां पर ईपीई इंटरचेंज पर पहुंचे। यहां निर्माण का निरीक्षण कर मवीकलां स्थित हरी कैसल आए। यहां एनएचएआइ अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने उन्हें एक्सप्रेस-वे का नक्शा दिखाया और बागपत में निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी दी।

    दो माह में शुरू होगा काम

    पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे दो माह के अंदर शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 स्थानों पर लोगों की छोटी-बड़ी समस्याएं हैं जिन्हें जल्द सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरा एक्सप्रेस-वे एक साथ ही शुरू किया जाएगा।

    वहीं, सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने मंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। सांसद ने कहा कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के कारण खेकड़ा में खेल स्टेडियम तक जाने का रास्ता बंद हो गया। इसके लिए एनएचएआइ को रास्ता बनाना है।

    सांसद ने कहा कि दिल्ली-दून एक्सप्रेस-वे पर सर्विस रोड भी दी जाएं जिससे ग्रामीणों को समस्या न हो। इसके साथ ही उन्होंने मेरठ-बागपत-सोनीपत हाईवे को फोर लेन करने की भी मांग दोहराई। सांसद ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे 709-बी पर बड़ौत में बाईपास देने की मांग भी की।

    इस मौके पर एनएचएआइ आरओ मोहम्मद सफी, एनएचएआइ पीडी नरेंद्र कुमार, कार्यदायी कंपनी सीगल के पीडी माजिद खान, लाइजनिंग मैनेजर संजय वर्मा, प्लानिंग हेड प्रशांत शाह आदि मौजूद रहे। इनके अलावा अशोक चौधरी, ओम सिंह नैन, गौरव जठोली, अभिमन्यु डा. संजीव आर्य, राहुल सिंह आदि उपस्थित थे।

    ढाई घंटे में पूरा होगा दिल्ली से देहरादून का सफर

    बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र ढाई घंटे रह जाएगी। 213 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का सर्वाधिक 42.8 किमी हिस्सा बागपत से गुजर रहा है। यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे छह लेन का है। इसकी शुरुआत दिल्ली में अक्षरधाम कालोनी के नजदीक गीता कालोनी से हो रही है और समापन देहरादून आशारोड़ी में होता है।

    साथ में शुरू होगा अक्षरधाम से खेकड़ा तक एलिवेटेड रोड

    मंत्री के अनुसार पूरा एक्सप्रेस-वे एक साथ ही शुरू होगा। पिलर वाला एलिवेटेड हिस्सा दिल्ली से खेकड़ा तक है जिसकी लंबाई 31.6 किलोमीटर है। यह हिस्सा पिछले साल ही बनकर तैयार हो चुका है। बागपत के लोग इस हिस्से के शुरू होने की बाट जो रहे हैं।