Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat News: कर्ज के बोझ में दबे किसान ने की आत्महत्या, स्वजन ने लगाया राजस्व टीम पर उत्पीड़न का आरोप

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:34 PM (IST)

    परिजनों का आरोप है कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों के उत्पीड़न से तंग आकर किसान ने यह कदम उठाया। किसान पर बैंक और क्रेडिट कार्ड का कर्ज था जिसे चुकाने में वह असमर्थ थे। राजस्व विभाग की टीम लगातार उस पर कर्ज जमा करने का दबाव बना रही थी और जेल भेजने की धमकी दे रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मृत किसान चंद्रबोस की फाइल फोटो। जागरण

    संवाद सूत्र, अमीनगर सराय/बागपत। कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पीड़ित स्वजन का आरोप है कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों के उत्पीड़न से आहत होकर किसान ने यह कदम उठाया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के ग्राम डौला के किसान 52 वर्षीय चंद्रबोस का रविवार सुबह खेत में पीपल के पेड पर फांसी लगा शव मिला। इसका पता चलते ही स्वजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर किसान के शव को कब्जे में लिया।

    किसान ने बैंक और क्रेडिट कार्ड पर ले रखा था लोन

    पीड़ित स्वजन ने बताया कि किसान ने बैंक व किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण ले रखा था। किसान आर्थिक तंगी से समय पर बैंक की किश्त जमा नहीं कर पाए। रिकवरी के लिए बैंक ने आरसी जारी कर दी थी। राजस्व विभाग की टीम लगातार किसान पर ऋण जमा करने का दबाव बनाते हुए जेल भेजने की धमकी दे रही थी। इससे किसान आहत थे। समाज में शर्म की वजह से घर से निकलना भी बंद कर दिया था।

    राजस्व की टीम ने हिदायत देकर छोड़ा था

    शनिवार को राजस्व की टीम उन्हें अपने साथ लेकर चली गई थी, लेकिन बाद में हिदायत देकर छोड़ दिया था। घर आने के बाद खाना खाकर खेत के लिए चले गए थे, लेकिन किसान वापस नहीं आए।  आरोप है कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों के उत्पीड़न ने आहत होकर किसान ने आत्महत्या की है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

    एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि इस मामले में हर बिंदु पर जांच की जा रही है। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।