Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो ट्रेन में 88 यात्री मिले बगैर टिकट, जुर्माना वसूला

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jan 2020 08:02 PM (IST)

    दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल मार्ग पर रेलवे विभाग ने ट्रेनों में सघन चेकिग अभियान चलाया। इससे ट्रेनों में अफरातफरी मच गई।

    दो ट्रेन में 88 यात्री मिले बगैर टिकट, जुर्माना वसूला

    बागपत, जेएनएन। दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल मार्ग पर रेलवे विभाग ने ट्रेनों में सघन चेकिग अभियान चलाया। इससे ट्रेनों में अफरातफरी मच गई। टीम ने दो ट्रेनों में 88 यात्री बगैर टिकट पकड़े। इनमें 23 महिलाएं भी शामिल हैं।

    इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में काफी लोग बगैर टिकट के यात्रा करते है। इसका एक बार फिर राजफाश हो गया। शुक्रवार को नार्थ रेलवे दिल्ली डिवीजन के सीटीआइ सतीश शर्मा के नेतृत्व में 16 ट्रैवलिग टिकट इंस्पेक्टर (टीटीआइ) और आरपीएफ के 11 जवानों ने दिल्ली से हरिद्वार और हरिद्वार से दिल्ली जा रही दो ट्रेनों (नंबर 54475 व 54476) में लोनी से बड़ौत तक चेकिग अभियान चलाया। टीम में टीटीआइ जगदीश प्रसाद, अजय शर्मा, संजीव भनौट, पुष्पा वर्मा, एके वर्मा, सुनीता चतुर्वेदी शामिल रही। चेकिग से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री को स्टेशन के पास चलती ट्रेन से कूदकर भागते हुए दिखाई दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीटीआइ के मुताबिक दोनों ट्रेनों में 88 यात्री बगैर टिकट मिले। इनमें 23 महिला शामिल है। जिनसे 24640 रुपये जुर्माना वसूला गया। यह अभियान सुबह और शाम की ट्रेनों में भी चलाया जाएगा। बता दे कि पूर्व में भी चेकिग अभियान में सैकड़ो यात्री बगैर टिकट मिल चुके है। दूध के डिब्बे रखे रह गए स्टेशनों पर

    चेकिग अभियान चलने से ट्रेन की खिड़कियों पर दूध के डिब्बे नहीं लटकाए गए। सीटीआइ ने बताया कि स्टेशन पर यात्री खड़े रहे, लेकिन ट्रेन में सवार नहीं हुए। वहीं दूध के डिब्बे स्टेशन पर रखे रहे।