डेढ़ माह की बच्ची पर बिल्ली का हमला, एक आंख व तीन अंगुली चबाई; अधिकारी ने बताया- घरेलू जानवर कब करते हैं ऐसा हमला?
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इदरीशपुर में एक डेढ़ माह की मासूम बच्ची पर एक बिल्ली ने अचानक हमला कर दिया। बिल्ली ने बच्ची की एक आंख और तीन अंगुलियों ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बागपत। खादी आश्रम में स्थित घर में डेढ़ माह की बच्ची पर बिल्ली ने हमला कर दिया। उसकी एक आंख व तीन अंगुली चबा ली। घटना के समय बच्ची की मां स्नानघर में थी। बच्ची को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह है पूरा मामला
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इदरीशपुर निवासी अर्जुन नगर पालिका बागपत की सभासद निगम शर्मा के पति विनोद शर्मा की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर कार्य करता है।
अर्जुन अपनी पत्नी पूजा और डेढ़ माह की बेटी के साथ दुकान के निकट खादी आश्रम भवन में किराए के कमरे में रहता है। सभासद पति विनोद शर्मा ने बताया कि पूजा मंगलवार दोपहर स्नान करने के लिए स्नान घर में गई थी।
कमरे में बच्ची बिस्तर पर लेटी हुई थी। इस दौरान एक बिल्ली ने बच्ची पर हमला कर दिया। उसकी एक आंख व तीन अंगुलियों को चबा डाला। बच्ची के चीखने पर पूजा ने तुरंत कमरे में पहुंचकर बिल्ली को भगाया।
लहूलुहान हालत में बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बच्ची को जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बच्ची को तुरंत वहां लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने हालत ज्यादा गंभीर बनाते हुए भर्ती करने से इनकार कर दिया। बाद में बच्ची को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना से आस-पड़ोस के बेहद दुखी नजर आए।
कमरे के खुले पड़े दरवाजे
परिजन जिस हाल में थे, उसी में बच्ची को लेकर अस्पताल चले गए। बुधवार शाम तक कोई घर नहीं लौटा था। उनके घर के दरवाजे खुले पड़े हैं। सभासद पति ने पीड़ित की आर्थिक मदद की है।
सामान्यत: बिल्ली या अन्य घरेलू जीव अकारण किसी पर हमला नहीं करते हैं। हमला करने के पीछे भय, वियोग या संताप के कारण उग्र स्वभाव हो सकता है। नवजात बच्चे की शारीरिक गंध भी घरेलू जीव के आकर्षण का कारण हो सकता है।
-श्रवण कुमार, वन क्षेत्राधिकारी बागपत
हादसे में मारे गए लोगों की आत्म शांति के लिए किया हवन
व्यापारियों द्वारा जयपुर में हुए अग्निकांड हादसे में मारे गए लोगों की आत्म शांति के लिए ठाकुर द्वारा मंदिर के बाहर हवन का आयोजन किया गया। सभी की आत्मशांति के लिए हवन में आहुतियां देकर प्रार्थना की।
.jpg)
वहीं ईश्वर से हादसे में घायलों को जल्द स्वस्थ करने की कामना की। सचिन जैन, कन्हैया गुप्ता, कपिल, विक्की चौधरी, सूर्य प्रकाश चौहान, मनोज गोयल, संजय रूहेला, नंदलाल डोगरा, मनीष गर्ग, संजय गुप्ता, बलराम गुप्ता, प्रवीण कुमार, राजीव गुप्ता, सुभाष लखेरा, गौरव गुप्ता, विशाल गुप्ता, सभासद मोंटी चौहान, विकास शर्मा आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।