अरे बाप रे! लड़के ने हाइवे पर कंधे पर उठा ली बाइक और फिर जो किया... यूजर्स बोले- ये तो बाहुबली निकला
बड़ौत में एक शादी समारोह में उस समय अद्भुत दृश्य देखने को मिला जब आकाश नामक एक युवक ने डीजे पर जाट फिल्म का गाना बजते ही अपने कंधे पर एक बाइक उठाकर नाचना शुरू कर दिया। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के किनारे शूट किए गए इस जोशीले डांस का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग बाहुबली फिल्म के दृश्य से इसकी तुलना कर रहे हैं।

संवाद सहयोगी, बड़ौत (बागपत)। अगर आपने ‘बाहुबली’ में शिवा को शिवलिंग उठाते देखा था, तो अब तैयार हो जाइए जोशीले युवक 'आकाश' को देखने के लिए, जिसने बड़ौत शहर में कंधे पर बाइक उठाकर ऐसा डांस किया कि पूरा इंटरनेट मीडिया हिल गया। फिल्म ‘जाट’ के गाने की धुन पर झूमते हुए बाइक उठाकर डांस करते इस युवक का वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ प्रसारित हो रहा है।
दरअसल, शहर निवासी प्रदीप कुमार की शादी में उसका दोस्त आकाश शामिल हुआ था। शादी की खुशी में जब डीजे पर जाट फिल्म का गाना बजा, तो आकाश जोश में इतना बह गया कि सीधे बाइक को कंधे पर उठाकर डांस करने लगा। न कोई झिझक, न कोई हिचकिचाहट, बस जोश, जुनून और जाट वाला स्वैग। वीडियो में आकाश के डांस और ताकत को देख लोग दंग हैं।

वीडियो खूब हुआ वायरल
शहर में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के किनारे शूट हुआ यह वीडियो अब खूब प्रसारित हो रहा है। इंटरनेट मीडिया पर इस पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, भाई को ‘माहिष्मती’ से बुलावा आने वाला है। तो दूसरा लिखता है कि ये तो हरियाणा का बाहुबली निकला। किसी ने मजाक में कह दिया, अब जाट 2 की शूटिंग इससे ही करवाओ। फिल्म जाट के प्रशंसक भी इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।