बागपत में दूधिया के हत्यारोपी के भाई का एलानिया कत्ल, कार सवार बदमाशों ने LLB के छात्र को हाईवे पर बनाया निशाना
बागपत में राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी रामवीर के भाई अंकुर नैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अंकुर कचहरी से लौट रहा था तभी दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। अंकुर के भाई मोनू ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें दूधिया का भाई भी शामिल है।

जागरण संवाददाता, बागपत। दूधिया की हत्या के आरोपित राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी रामवीर के छोटे भाई अंकुर नैन की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपित पहले से ही उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। घटना उस समय हुई जब अंकुर कचहरी से घर लौट रहा था। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर कार सवार बदमाशों ने उसकी बाइक में टक्कर मारी और फिर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इसके बाद आरोपित कार छोड़कर बाइक से फरार हो गए। अंकुर के भाई मोनू ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिनमें मृतक दूधिया का भाई भी शामिल है।
दूधिया विपिन उर्फ गोदू की हत्या सात जुलाई को हुई थी। पुलिस ने 12 जुलाई को रामवीर उर्फ भूरा को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। अंकुर को पहले पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। गुरुवार को वह कोर्ट में किसी काम से आया था और लौटते समय बदमाशों ने उसे निशाना बनाया। घटना के बाद हाईवे पर ट्रैफिक थम गया। घायल अंकुर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी में आरोपियों की कार कैद
अंकुर बीएएलएलबी चौथे वर्ष का छात्र था। एसपी सूरज कुमार राय ने कहा कि पुलिस की पांच टीमें मामले की जांच कर रही हैं। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी में आरोपितों की कार कैद हुई है, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। आरोपित बागपत से करीब सात किमी दूर गांव अहैड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने कार छोड़कर बाइक से फरार हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।