पति ने मोबाइल तोड़ा… नया न खरीदने पर पत्नी ने फांसी लगाकर दे दी जान, यूपी के इस जिले की घटना
बागपत में मोबाइल टूटने के विवाद के बाद एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पति सचिन और पत्नी प्रभा के बीच मोबाइल रिचार्ज को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद सचिन ने प्रभा का मोबाइल तोड़ दिया। प्रभा नया मोबाइल लेने की जिद पर अड़ी थी। सचिन के इनकार करने पर उसने आत्महत्या कर ली।
जागरण संवाददाता, बागपत। विवाद के कारण पति ने मोबाइल तोड़ दिया तो आहत महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। महिला की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार किया।
बसी गांव में किसान सचिन परिवार के साथ रहता है। ग्रामीणों के अनुसार चार दिन पहले सचिन का पत्नी प्रभा से मोबाइल रिचार्ज कराने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान सचिन ने पत्नी का मोबाइल तोड़ दिया।
विवाद थामने के लिए सचिन ने मोबाइल ठीक कराया, लेकिन प्रभा नया मोबाइल दिलाने की जिद करने लगी। इनकार करने पर सचिन ने कुछ दिन बाद मोबाइल दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन सोमवार रात प्रभा ने दूसरे कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
रात करीब 1:30 बजे आंख खुलने पर सचिन ने प्रभा को तलाश किया तो बराबर के कमरे में उसे फंदे पर लटका पाया। स्वजन ने शव को फंदे से उतार लिया। अंतिम संस्कार से पहले ही पुलिस पहुंच गई।
ग्रामीणों ने पुलिस से शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की अपील की, पर पुलिस नहीं मानी। पोस्टमार्टम के बाद शाम को शव का अंतिम संस्कार किया गया। महिला की दो बेटी और एक बेटा है।
कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिवार वालों ने मोबाइल के विवाद में आत्महत्या करना बताया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।