UP में ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखे लोहे के पाइप से टकराई मालगाड़ी
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना टल गई। यहां रेलवे ट्रैक पर रखे लोहे के पाइप से एक मालगाड़ी टकरा गई, जिससे उसके डिब्बे ह ...और पढ़ें

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता,बागपत। बड़ौत क्षेत्र में ट्रेन पलटाने की असामाजिक तत्वों की साजिश को लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए नाकाम कर दिया। लोहे का पाइप रेलवे ट्रैक पर रखा था, जिससे एक मालगाड़ी टकराई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन भी वहां पर काफी देर खड़ी रही। इस घटना का मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, ताकि घटना करने वाले को पकड़ा जा सके।
दिल्ली-शामली-सहारनपुर मार्ग पर ग्राम बावली और कासिमपुर खेड़ी के बीच में बुधवार देर शाम असामाजिक तत्वों ने करीब 10 फीट लंबा और 3 इंच मोटा लोहे का एक पाइप रेलवे ट्रेक पर रख दिया था। एक मालगाड़ी शाम 7.47 बजे वहां से गुजर रही थी, तभी उसके लोको पायलट सुभाष चंद्रा को ट्रैक पर रखा पाइप दिखाई दिया। ड्राइवर ने उनके द्वारा तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।
इस दौरान ट्रेन पाइप से टकरा गई। इसके उपरांत लोको पायलट ने पाइप को ट्रैक से उठाकर अपने केबिन में रखा। ट्रेन ने घटनास्थल से 8.16 बजे प्रस्थान किया। इसके बाद लोको पायलट ने कासिमपुर खेड़ी स्टेशन पहुंचकर हादसे की जानकारी दी। पुलिस व रेलवे स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर इस मामले की जांच की।
रेलवे के अधिकारियों ने माना कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गंभीर रेल दुर्घटना को अंजाम देने के इरादे से ट्रैक पर पाइप रखा होगा। इससे जानमाल का नुकसान होता और गाड़ी पलट जाती। वहीं कासिमपुर खेड़ी के स्टेशन मास्टर शशीभूषण ने रेलवे एक्ट के तहत बड़ौत कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। उधर बड़ौत कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चहल का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर पाइप रखने वाले का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है और शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- प्रदूषण फैलाने पर रेलवे-NHAI पर 42.45 लाख का जुर्माना, ग्रीनफील्ड हाईवे-फ्लाइओवर निर्माण से उड़ी रही थी धूल
ट्रैक पर पहले भी रखा जा चुका है लोहे का पाइप
रेलवे ट्रेक पर लोहे का पाइप रखने की यह पहली घटना नहीं है। पूर्व में कासिमपुर खेड़ी के निकट रेलवे ट्रैक पर पाइप रख दिया गया था। ऐसा लगता है इन मामलों में पुलिस व जीआरपी, असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने में नाकाम हो रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।