ससुर के जूतों से गंदा हुआ फर्श तो बहू ने जमकर किया हंगामा, डंडे से मारपीट के बाद उठाया खौफनाक कदम
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक महिला ने घर में सफाई के दौरान मिट्टी गिरने पर अपने ससुर के साथ मारपीट की और बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। शोर सुनकर पहुंचे परिजनों और पड़ोसियों ने उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसकी हालत में सुधार है। पड़ोसियों के अनुसार महिला का परिवार में अक्सर झगड़ा होता रहता था।
जागरण संवाददाता, बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के कोतवाली के एक मुहल्ले में महिला ने कमरे में झाडू लगाने के बाद मिट्टी गिरने पर ससुर से मारपीट की और फिर कमरे में जाकर फांसी लगा लगी। शोर सुनकर पहुंचे स्वजन व आसपास के लोगों ने बमुश्किल फंदा काटकर महिला को बचाया।
मुहल्ले में बाइक मैकेनिक परिवार के साथ रहता है। सोमवार सुबह मैकेनिक अपने बच्चे व पिता के साथ घूमने गया था। घर पर पत्नी ने साफ सफाई की तो कुछ देर बाद मैकेनिक के पिता लौट गए। उनके जूतों में लगी मिट्टी कमरे में फैल गई। इससे आगबबूला हुई महिला ने वृद्ध ससुर के साथ डंडे से मारपीट की। इसके बाद गाली गलौज करते हुए कमरे में जाकर दुपट्टे का फंदा पंखे पर डालकर फांसी लगा ली।
इस दौरान मैकेनिक बच्चों के साथ घर पहुंचा। बेटी ने मां को पंखे पर लटका देखकर शोर मचाया तो स्वजन के साथ आसपास के लोग भी कमरे में पहुंचे। फंदे को काटकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पड़ोस के लोगों ने बताया कि महिला आए दिन परिवार के सभी लोगों के साथ विवाद रखती है।
शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता हो जो घर में गाली गलौज न हो। वहीं, इस संबंध में पुलिस को जानकारी नहीं दी गई। महिला की हालत में इलाज के बाद सुधार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।