Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कस्टडी से भागे कुख्यात गौतम पर 50 हजार का इनाम घोषित, पुलिसकर्मियों की आंखों में मसाला डालकर हुआ था फरार

    बागपत में पुलिस हिरासत से भागे हत्यारोपित गौतम पर पुलिस ने इनाम 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया है। उसके साथी हरेंद्र को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अगस्त 2024 में हुई दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को पेशी पर लाया गया था जहाँ से वे फरार हो गए थे। पुलिस गौतम की तलाश में दबिश दे रही है।

    By Ashu Singh Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 08 Jun 2025 08:56 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस अभिरक्षा से भागे कुख्यात गौतम पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित

    जागरण संवाददाता, बागपत। पुलिस अभिरक्षा से फरार हत्यारोपित कुख्यात गौतम पर पुलिस ने 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस अभिरक्षा से भागे उसके साथी हरेंद्र को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम मंसूरपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर कविंद्र व उसके साले कुलदीप निवासी ग्राम नवीपुर (गाजियाबाद) की गत 2 अगस्त 2024 की रात मंसूरपुर-खैला के जंगल में नलकूप के पास गोलियों से भूनकर हत्या की गई थी। पकड़े गए पांच आरोपितों हर्ष निवासी ग्राम डौला, गौतम व हरेंद्र निवासीगण ग्राम खैला, प्रदीप उर्फ सोनू निवासी रुद्रपुर जनपद काशीपुर (उत्तराखंड) व सुमित उर्फ डब्बा निवासी खुर्जा (बुलंदशहर) को पुलिस 28 जनवरी को बागपत की अदालत में पेशी पर लेकर आई थी।

    अदालत से कचहरी हवालात जाते समय हेड कांस्टेबल रविंद्र व हरिओम की आंखों में चाट मसाला डालकर और घूसा मारकर आरोपित हरेंद्र व गौतम फरार हो गए थे। थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित हरेंद्र को कलक्ट्रेट में स्थित पानी की टंकी से पकड़ लिया था। आरोपित गौतम फरार है। तत्कालीन एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अब उस पर इनाम बढा दिया गया है।

    एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपित गौतम पर डीआइजी कलानिधि नैथानी ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।