Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत में दर्दनाक सड़क हादसा: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर लघुशंका को रोकी कार, वाहन की टक्कर से एक की मौत

    बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पीलीभीत निवासी प्रदीप अपने दोस्त को दवाई दिलाने जा रहे थे तभी लघुशंका के लिए रुकने पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    By Inshad Ali Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 13 Jun 2025 07:50 PM (IST)
    Hero Image
    एक्सप्रेसवे दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई वैगनआर कार

    जागरण संवाददाता, बागपत। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह लहचौड़ा के पास लघुशंका के लिए खड़े कार सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पीलीभीत के कस्बा व थाना बीसलपुर निवासी 42 वर्षीय प्रदीप पुत्र राजाराम अपने दोस्त ब्रजेश मिश्रा पुत्र रामचंद्र को लकवे की दवाई दिलाने हरियाणा के भिवानी जा रहे थे। 

    बीसलपुर का ही दीपक पुत्र रमेशचंद्र वैगनआर कार चला रहा था। शुक्रवार सुबह चार बजे जब वे एक्सप्रेस-वे पर ग्राम लहचौड़ा पास पहुंचे तो कार साइड में खड़ी कर लघुशंका के लिए उतरे। 

    लघुशंका के बाद चालक दीपक और ब्रजेश मिश्रा तो वापस गाड़ी में बैठ गये लेकिन प्रदीप बाहर खड़ा था। तभी पीछे से आये एक अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी और गाड़ी समेत फरार हो गया। 

    इससे प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गयी। गाड़ी में बैठे दीपक और बृजेश मिश्रा चोटिल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

    प्रदीप के बड़े भाई संजीव ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि ईपीई पर एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टक्कर मारने वाले वाहन को ट्रैक किया जा रहा है।