Updated: Mon, 19 May 2025 09:51 PM (IST)
बागपत के कुरैशियान मोहल्ले में एक गत्ते के गोदाम में रात को अचानक आग लग गई। पड़ोसियों ने धुंआ देखकर शोर मचाया जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। गोदाम मालिक वसीम ने बताया कि गोदाम में बिजली कनेक्शन नहीं था और उन्होंने असामाजिक तत्वों पर आग लगाने का शक जताया है जिससे उन्हें लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
जागरण संवाददाता, बागपत। कस्बे के मुहल्ला कुरैशियान में पानी की टंकी के पास गत्ते के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। गमीनत रही की देर रात होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस एवं मुहल्ले वालों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। वसीम पुत्र शफीक ने नगर पंचायत द्वारा बनाई गई दुकानों में गत्ते का गोदाम बना रखा था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रविवार रात करीब 12 बजे अचानक गोदाम मे आग लग गई। धुएं का गुब्बार व आग का विकराल रूप देख कर पडोसियों ने शोर मचाया। इसकी जानकारी गोदाम मालिक वसीम को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर डायल-112 व स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मुहल्ले वासियों के साथ मिलकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
सद्दाम, नौशाद, वाजिद खान आदि ने बताया कि रात करीब 12 बजे अचानक शोर सुनाई दिया। शोर सुनकर वह अपने घरों से बाहर निकले तो गत्ते के गोदाम में धुएं के गुब्बार व आग लगी थी। ऊंची ऊंची लपटें देखकर उनके होश उड़ गए। शोर सुनकर आसपास घरों के लोग भी अपने अपने घरों से निकल कर बाहर आ गए।
पुलिस एवं गोदाम मालिक सहित मुहल्ले के लोगों ने आसपास लगे सबमर्सिबल चला कर आग पर काबू पाया। गोदाम मालिक वसीम ने बताया कि गोदाम में बिजली कनेक्शन नहीं था। उन्होंने किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाने का शक जताया। उन्होंने करीब 50 हजार रुपये का नुकसान बताया है।
उधर थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि गत्ते के गोदाम में आग लग गई थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो सका है। इस संबंध में तहरीर नहीं मिली दी। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।