Bagpat News: गाजियाबाद जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर विक्की सुन्हैड़ा समेत तीन पर मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला
Bagpat News एसपी के निर्देश पर महावतपुर बावली गांव में एक किसान के घर फायरिंग जान से मारने का धमकी भरा पत्र फेंकने आदि मामलों में हिस्ट्रीशीटर बदमाश विक्रांत उर्फ विक्की उसकी माता व बहन के अलावा तीन अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

जागरण संवाददाता, बड़ौत (बागपत): एसपी के निर्देश पर महावतपुर बावली गांव में एक किसान के घर फायरिंग, जान से मारने का धमकी भरा पत्र फेंकने आदि मामलों में हिस्ट्रीशीटर बदमाश विक्रांत उर्फ विक्की, उसकी माता व बहन के अलावा तीन अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। हिस्ट्रीशीटर वर्तमान में गाजियाबाद जिला कारागार में बंद हैं और वह अपने ही गांव में महावतपुर बावली के किसान की कृषि भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।
महावतपुर बावली गांव में फायरिंग से जुड़ा है मामला
महावतपुर बावली गांव के रहने वाले ऋषिपाल सिंह ने पुलिस बताया कि उनके भाई सुरेशपाल सिंह के नाम खेकड़ा थाना क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव में कृषि भूमि है, जिसमें वह बुआई करता है। इसी भूमि पर सुन्हैड़ा गांव का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश विक्रांत उर्फ विक्की पुत्र वेदपाल कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। विक्की आजकल गाजियाबाद जिला कारागार में बंद है। आरोपित के खिलाफ 26 मुकदमे दर्ज हैं, जो अपने साथियों के सहयोग से भूमि पर लगातार कब्जा करना चाह रहा है। इस मामले में अदालत में भी वाद लंबित है।
पीड़ित ने बताया कि आरोपित जेल में रहते हुए ही अपने तीन साथियों से वाद में पैरवी न करने के लिए उन्हें धमकी दिलवा रहा है। अज्ञात बदमाशों ने पिछले साल 25 नवंबर की रात उन पर उस समय फायरिंग कर दी थी जब वह अपने घर में गैलरी में सो रहे थे। उस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे। बदमाश दरवाजे पर धमकी भरा पत्र फेंककर फरार हो गए थे, जिसमें उसे भुगत लेने की धमकी दी गई थी।
आरोपित की माता और बहन को भी बनाया आरोपित
ऋषिपाल ने पुलिस से विक्रांत उर्फ विक्की, उसकी माता ब्रजबाला व बहन बबीता व इनके इशारे पर फायरिंग करने वाले तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि आरोपित विक्रांत उर्फ विक्की व उसकी माता ब्रजवाला निवासी सुन्हैड़ा व बहन बबीता पत्नी प्रवेंद्र निवासी बीनपुर, गंगोह कोतवाली, सहारनपुर जनपद के अलावा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।