Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत में छूते ही उखड़ गई 14 करोड़ की सड़क, जांच में मानक के अनुसार निर्माण ना मिलने पर थमाया नोटिस 

    Updated: Sat, 13 Dec 2025 05:30 AM (IST)

    नैथला-खामपुर-बोहला मार्ग पर सड़क का निर्माण आगे बढ़ते हुए भी पीछे-पीछे टूटती रही, जिसे देखकर लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया। इसके बाद लोक निर ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बागपत। भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण देखना है तो नैथला-खामपुर-बोहला मार्ग पर आइए। यहां आगे-आगे सड़क बन रही थी और पीछे-पीछे वह टूटती जा रही थी। लोगों ने वीडियो बनाकर प्रसारित किया तब विभाग की नींद खुली। लोक निर्माण विभाग के एई ने सड़क का मानक अनुसार निर्माण नहीं मिलने पर उसे पुन: बनवाने के लिए जेसीबी से तुड़वाकर ठेकेदार को नोटिस जारी किया। 10.70 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण के लिए करीब 14 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क को 3.75 मीटर से बढ़ाकर पांच मीटर चौड़ी बनाई जानी है। सड़क निर्माण का टेंडर गाजियाबाद की फर्म वीके कंस्ट्रक्शन को दिया है। रालोद सांसद डा. राजकुमार सांगवान तथा राज्य मंत्री केपी मलिक ने इसका शिलान्यास किया था। बुधवार को नैथला-निनाना गांव के बीच सड़क का घटिया निर्माण देख ग्रामीण भड़क गए। निनाना के प्रधान प्रतिनिधि रोहित धनकड़ ने वीडियो बनाकर प्रसारित कर दिया।

    आगे सड़क बन रही थी और पीछे वह टूटती जा रही थी

    लोगों ने बताया कि आगे सड़क बन रही थी और पीछे वह टूटती जा रही थी। हंगामे की सूचना पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भी मौके पर पहुंचे। जांच में निर्माण बहुत ही घटिया और मानक के विपरीत मिला। उन्होंने जेसीबी मंगवाकर 200 मीटर सड़क उखड़वाकर दोबारा बनवाने का निर्देश ठेकेदार को दिया।

    एक्सईएन अतुल कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए पत्थर-मिट्टी डालने का काम हो चुका है। अब तारकोल रोड़ी से सड़क का निर्माण कराने को 200 मीटर तक ट्रायल पैच बनाया गया था, जिसका निर्माण बेहद कमजोर मिला। ठेकेदार को नोटिस जारी किया है तथा दोबारा से ट्रायल पैच का निर्माण कराने का निर्देश दिया है। दोबारा बनने वाले ट्रायल पैच जांच में खरा उतरने पर सड़क का निर्माण शुरू होगा।