Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती को निकाह का झांसा देकर युवक दो साल तक बनाता रहा संबंध, गर्भवती होने पर कराया जबरदस्‍ती गर्भपात

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 05:01 PM (IST)

    बागपत में एक युवती ने आरोप लगाया कि हापुड़ के आदिल ने उसे निकाह का झांसा देकर संबंध बनाए और गर्भवती होने पर जबरदस्ती गर्भपात करा दिया। आदिल और उसके परिवार ने युवती और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस में शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    युवती को निकाह का झांसा देकर युवक ने दो साल तक बनाए संबंध।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, अमीनगर सराय। क्षेत्र के एक गांव की युवती की दो वर्ष पूर्व इंस्टाग्राम पर हापुड़ जनपद के युवक से जान पहचान हुई। आरोपित युवक ने युवती को निकाह का झांसा देकर युवती से संबंध बनाए। छह महीनों तक एक-दूसरे के साथ एक छत के नीचे रहकर रिलेशनशिप में रहे। युवती के गर्भवती होने पर युवक ने युवती का डरा धमकाकर जबरदस्ती गर्भपात कराया और आरोपित के स्वजन ने युवती के स्वजन के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। सिंघावली अहीर पुलिस ने पीड़िता की नही सुनी तो एसपी के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के एक गांव की युवती ने एसपी बागपत को तहरीर देकर बताया कि दो वर्ष पूर्व उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से आदिल पुत्र राशिद निवासी गांव लालपुर सोलाना थाना धौलाना जनपद हापुड़ से जान पहचान हुई। जिसके बाद आदिल ने युवती को निकाह का झांसा देकर कई बार होटलों में मुलाकात के लिए बुलाया। दोनों छह महीनों तक एस्कॉर्ट कॉलनी दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर में एक मकान में लि‍व-इन रिलेशनशिप में रहे।

    आरोपित निकाह का झांसा देकर युवती से संबंध बनाता रहा। युवती गर्भवती हो गई। आदिल उसे कोर्ट मैरिज करने के लिए गाज़ियाबाद कोर्ट लेकर गया, लेकिन रास्ते में युवती को छोड़कर फरार हो गया। युवती युवक के घर पहुंची तो आरोपित युवक के पिता राशिद भाई कादिर व समीर तथा ताऊ हासिम ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की और शिकायत करने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

    पीड़िता डरी सहमी अपने घर चली गई। 5 मई 2025 को आदिल ने युवती को मोदीनगर बुलाया और युवती का अल्ट्रासाउंड कराया। 7 जून को युवती को गुलावठी के एक नर्सिंग होम में आरोपित युवक ले गया और डरा धमकाकर जबर्दस्ती गर्भपात कराया। आरोपित युवक ने कुछ दिन बाद युवती से निकाह की बात कही।

    10 जून को आरोपित का पिता राशिद, ताऊ हासिम कुछ अज्ञात लोगों के साथ युवती के घर पहुंचा और पीड़िता के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की और धमकी दी कि आदिल के साथ उसका निकाह नही होने देंगे। लोगों को आता देख आरोपित वहां से भाग गए। पीड़िता कई बार थाना सिंघावली अहीर गई लेकिन पुलिस ने उसकी एक नही सुनी। एसपी के आदेश पर आरोपित आदिल, आदिल के भाई कादिर व समीर, पिता राशिद, ताऊ हासिम, आदिल की मां व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।