30 हजार की साइबर ठगी से आहत होकर अधिवक्ता के बेटे ने कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
Baghpat News | UP News | Student Commit Suicide | बागपत में साइबर ठगी से परेशान होकर एक छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र तीन दिन से लापता था और उसके मोबाइल में एक ऑडियो क्लिप मिली थी जिसमें उसने साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने की बात कही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बागपत। साइबर ठगी से आहत होकर विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र पंवार के बेटे ने रमाला चीनी मिल के निकट ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, वह तीन दिन से घर से लापता था। उसकी बरामदगी के लिए अधिवक्ता हड़ताल कर एसपी दफ्तर पहुंचे थे।
विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र पंवार निवासी ग्राम बली का बेटा वंश पंवार बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र था, वह 13 सितंबर को दोपहर कालेज से घर पहुंचने के बाद अपना मोबाइल रखकर कहीं चला गया। उसके मोबाइल में एक आडियो क्लिप मिली, जिसमें उसने अपने साथ साइबर ठगी होना बताया है।
इससे परेशान होकर घर छोड़ने और सुसाइड करने का भी जिक्र किया। मोबाइल में मिले एक मैसेज में करीब 30 हजार रुपये का फ्राड होने का पता चला है।
माना जा रहा है कि उसके साथ इससे ज्यादा रकम की ठगी हुई है। रिकार्डिंग सुनकर स्वजन व ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। आसपास व रिश्तेदारियों में पता नहीं चलने पर पुलिस को जानकारी दी थी।
रविवार को अधिवक्ताओं ने कोतवाली थाना पहुंचकर छात्र को ढूंढ़ने का आग्रह किया था। सोमवार सुबह पुलिस द्वारा छात्र को बरामद न करने के विरोध पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज सिंह व महामंत्री कल्याण सिंह के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तोमर, सोमेंद्र ढाका, सुभाष तोमर, रामअवतार शर्मा, महेंद्र बंसल, संजय पंवार, आजाद धामा, कपिल डेढ़ा आदि एसपी दफ्तर पहुंचे।
उन्होंने एसपी सूरज कुमार राय से छात्र की शीघ्र बरामदगी की मांग की थी। शाम करीब पांच बजे वंश ने बूढ़पुर हाल्ट से पहले रमाला चीनी मिल के पास सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित स्वजन ने उसकी पहचान की। पुलिस ने उसका शव कब्जे में ले लिया।
फुटेज में रेलवे स्टेशन पर दिखा था छात्र
वंश सहारनपुर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चलता हुआ दिखाई दिया था। पुलिस टीम उसे बरामद करने के लिए सहारनपुर गई थी, लेकिन उसका पता नहीं चला था।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि लापता छात्र वंश पंवार ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। हर बिंदु पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-विजय कुमार तोमर, सीओ बड़ौत।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।