Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिपाही ने पहले मांगा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी, पत्नी ने लगाए ये गंभीर आरोप

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:38 PM (IST)

    पीलीभीत की एक महिला ने अपने सिपाही पति पर दहेज मांगने दूसरी शादी करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दूसरी घटना में बागपत में एक महिला को उसके पति ने घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने 37 दारोगाओं का भी स्थानांतरण किया है।

    Hero Image
    सिपाही पर दहेज मांगने का आरोप। जागरण

    जागरण संवादराता,बागपत । पीलीभीत की एक महिला ने अपने पति सिपाही पर दहेज में पांच लाख रुपये मांगने, दूसरी शादी करने और होटलों में शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया। उसने आरोपित पति व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र की महिला ने एसपी से शिकायत की है कि उसकी शादी 25 जनवरी 2020 को सत्यजीत निवासी ग्राम मुरादाबाद थाना सिकंदराबाद (बुलंदशहर) के साथ देहरादून में हुई थी। पति सत्यजीत सिंह यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात है। आरोप है कि ससुरालीजन पांच लाख रुपये की डिमांड करते हैं। कई बार पति ने जान से मारने की नीयत से मारपीट की।

    उसके पति के खिलाफ एक मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। पति उसे अपने घर नहीं लेकर जाता है। उसे होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाता है। रात के समय वीडियो काल कर उससे अश्लील बातें करता था और स्नान करते समय की वीडियो काल करने का दबाव बनाता है। इंकार करने पर आग बबूला होकर गाली-गलौज कर धमकी देता था।

    परेशान होकर आरोपित ससुर को फोन करके जानकारी दी तो उसे धमकी दी गई। आरोपित पति ने मेरठ के एक होटल में बुलाकर धमकी दी कि यदि स्वजन से बातचीत की या घर पर गई तो जान से मारकर नहर में फेंक दिया जाएगा, लाश का भी पता नहीं लगने दिया जाएगा।

    पीटने से हुआ गर्भपात

    पति ने पिटाई की, जिसमें उसका गर्भपात हो गया। पति ने एक अन्य महिला के साथ दूसरी शादी कर ली है। इससे वह परेशान है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने उसके पति व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    पत्नी को घर के बाहर छोड़ पति भागा

    बागपत। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसका पति उसे अपने घर के बाहर छोड़कर भाग गया। ससुरालीजन ने भी उसे मकान में अंदर नहीं घुसने दिया। उसे वहां से भगा दिया। पीड़िता ने आरोपित पति समेत छह सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

    37 दारोगा का स्थानांतरण

    क्राइम कंट्रोल के लिए एसपी सूरज कुमार राय ने रिजर्व पुलिस लाइन और विभिन्न थानों में तैनात 37 दारोगा को स्थानांतरण कर किया। इससे पहले कई थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी बदले जा चुके हैं।