Baghpat: 4606 आयकरदाताओं को किसान सम्मान निधि लौटाने का नोटिस, नहीं लौटाने पर भू राजस्व की तरह होगी वसूली
आयकर चुकाने वाले किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने का मामला प्रकाश में आने से खलबली मची है। कृषि विभाग ने हजारों किसानों को नोटिस जारी कर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बागपत: आयकर चुकाने वाले किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने का मामला प्रकाश में आने से खलबली मची है। कृषि विभाग ने हजारों किसानों को नोटिस जारी कर पैसा नहीं लौटाने पर आरसी जारी कराने की चेतावनी दी है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को प्रति वर्ष तीन किस्तों में छह हजार रुपये मिलते हैं। यह राशि पात्र किसानों के बैंक खातों में जाती है। बागपत में 1.18 लाख किसानों ने सम्मान निधि लेने के लिए पंजीकरण कराया हुआ है।
आयकर चुकाने वाले नहीं ले सकते योजना का लाभ
आयकर चुकाने वाले किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं, लेकिन बागपत में ऐसा नहीं है। अब सम्मान निधि लेने वाले 1600 ओर नये आयकरदाता किसान पकड़ में आए हैं। गत वर्ष यह संख्या तीन हजार थी। अब तक कुल 4606 आयकरदाताओं के बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा पहुंचा है।
कुल 14 किस्त मिल चुकी हैं इसलिए आयकरदाताओं के खातों में लाखों-करोड़ों रुपये पहुंचने का अनुमान है। कृषि विभाग ने इन लोगों को नोटिस जारी कर पीएम किसान सम्मान निधि लौटाने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर आरसी जारी कर भू राजस्व की तरह वसूली होगी।
सैकड़ों लोगों ने जमा की रसीद
निरंतर आयकरदाताओं के सम्मान निधि का लाभ लेने के मामले पकड़ में आने से अब खलबली मची है। हालांकि सैकड़ों आयकरदाताओं ने अब खुद को फंसता देख पैसा लौटाकर कृषि विभाग में रसीद जमा करा दी है।
कृषि उप निदेशक दुर्विजय सिंह ने कहा कि सम्मान निधि लेने वाले आयकरदाताओं को वसूली नोटिस जारी कर रहे हैं। कई नोटिस जारी किए गए जिनका असर हुआ और कई लोगों ने पैसा लौटा दिया है।
वंचित रह सकते हैं हजारों किसान
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने को 38937 किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई। यदि इन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई तो योजना का लाभ लेने से वंचित रह सकते हैं। लिहाजा अब फटाफट ई-केवाईसी कराइए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।