Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat Crime News: एसटीएफ बताकर अपहरण करने वाले बदमाशों का घायल होने पर भी फौजी ने किया मुकाबला

    By Jagran NewsEdited By: Parveen Vashishta
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 05:46 PM (IST)

    Baghpat News बागपत के गांव मुकंदपुर निवासी विकास कुमार फौज में हैं। इन दिनों वह अवकाश पर घर आए हुए हैं। रात लगभग एक बजे कार में अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पहुंचकर उन्हें आवाज लगाई। उन्होंने नाम जानना चाहा तो एक आरोपित ने अपना नाम अमित बताया।

    Hero Image
    फौजी के अपहरण के मामले की जांच को फुटेज देखते पुलिसकर्मी।

    बागपत, जागरण संवाददाता। गांव मुकुंदपुर में बदमाशों ने स्वयं को एसटीएफ कर्मी बताकर फौजी को घर से अगवा कर लिया और जंगल में उनकी हत्या का प्रयास किया। उनका मुकाबला किया और वहां से भागने में सफल रहे। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाट रेजीमेंट में तैनात हैं विकास 

    मुकंदपुर निवासी विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र ब्रहम सिंह 11 जाट रेजीमेंट में फैजाबाद कैंट में तैनात हैं। विकास ने बताया कि वह अवकाश पर घर आए हुए हैं। शनिवार की रात लगभग एक बजे के कार में अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पहुंचकर उन्हें आवाज लगाई। उन्होंने नाम जानना चाहा तो एक आरोपित ने अपना नाम अमित बताया। उन्होंने अपना चचेरा भाई समझ कर दरवाजा खोल दिया, जिसके बाद बाहर खड़े चार बदमाश बोले कि वे एसटीएफ बागपत से हैं और उन्‍हें कप्तान साहब ने बुलाया है।

    गांव के जंगल में ले गए बदमाश 

    पीड़ित ने बताया कि इतना कहते ही बदमाश ने उन्हें कार में बैठाकर सोंटी गांव के जंगल में ले गए और स्मैक का तस्कर बताते हुए एनकाउंटर की धमकी देने लगे। उसी समय एक बदमाश के पास किसी महिला ने फोन पर उनकी हत्या कर देने की बात कही। दो बदमाश कार में बैठे रहे और दो उसकी हत्या करने के लिए ईंख के खेत में ले गए। 

    पुलिस ने शुरू की मामले की जांच 

    दोनों बदमाशों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। उन्‍होंनेे हिम्‍मत नहीं हारी और  दोनों बदमाशों से भिड़ गए और वहां से भाग गए। बदमाशों ने फायर झोंक दिया, लेकिन उन्‍होंने बचते हुए अपने घर पहुंच थाने में सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी की भी जांच कर रही है। एसओ नितिन पांडे ने बताया कि तहरीर मिल गई है घटना की जांच की जा रही है। 

    - - - - - 

    डांट से क्षुब्ध किशाेरी ने छोड़ा घर, ननिहाल में मिली

    बागपत, जागरण संवाददाता। दो दिन पूर्व खेकड़ा क्षेत्र के गांव में 15 वर्षीय किशोरी को स्वजन ने किसी बात पर डांट दिया। इससे क्षुब्ध होकर वह चुपचाप घर से निकल गई। रात तक भी किशोरी का पता नहीं लगा तो स्वजन ने आसपास तलाश की। स्वजन ने कोतवाली पुलिस से बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई। रविवार सुबह स्वजन को बेटी के ननिहाल में होने की जानकारी मिली। स्वजन बेटी को नोएडा से कोतवाली पर लेकर पहुंचे। पुलिस ने किशोरी से पूछताछ करने के बाद स्वजन के सुपुर्द कर दिया।