Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News : युवक की तेरहवीं के दौरान पिता की अचानक मौत, स्वजन और गांव में शोक की लहर

    By Jagran News Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Mon, 22 Dec 2025 12:21 PM (IST)

    बागपत के रमाला क्षेत्र के कंडेरा गांव में एक दुखद घटना घटी। बेटे विनोद की तेरहवीं के दौरान पिता की अचानक मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक फोटो

    संवाद सूत्र, रमाला (बागपत)। बेटे की तेरहवीं के दौरान पिता की मौत हो गई। इससे स्वजन और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
    ग्राम कंडेरा निवासी किसान 35 वर्षीय विनोद की नौ दिन पहले बीमारी से मौत हो गई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को तेरहवीं थी। हवन की तैयारी चल रही थी। इस दौरान अचानक विनोद के पिता 60 वर्षीय तबीयत खुश की मौत हो गई। हवन को छोड़कर पीड़ित स्वजन किसान तबीयत खुश की अंत्येष्टि की तैयारी में जुट गए। बेटे के बाद पिता की मौत से गांव में शोक में डूब गया। पीड़ित स्वजन को सांत्वना देने वालों का तांता लगा है।

    पानी के टैंकर के कुचलने से बाइक सवार गैंग्सटर की मौत 

    संसू, पिलाना (बागपत)। दिल्ली की गीता कालोनी इलाके में पानी के टैंकर के कुचलने से बाइक सवार गैंग्सटर जुबैर अली की मौत हो गई। जमानत पर जेल से रिहाई बाद दिल्ली जाकर उसने एक कंपनी में अपनी बाइक यात्री बुकिंग में लगा दी थी।

    सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के ग्राम बसौद निवासी गुलजार ने बताया कि उसके छोटे भाई 27 वर्षीय जुबैर अली पर पुलिस ने चोरी समेत विभिन्न धाराओं के 15 मुकदमे दर्ज कर रखे हैं। इनमें गैंग्सटर का भी शामिल है।
    21 मई 2024 को पुलिस ने नलकूपों से सामान चोरी करने के आरोप में जुबैर व अन्य चार युवकों को गिरफ्तार किया था। आठ माह बाद जुबैर को जमानत मिली थी। इसके बाद आए दिन पुलिस की दबिश से परेशान होकर दिल्ली जाकर रहने लगा था। रविवार शाम दिल्ली के गीता कालोनी के इलाके से गुजरते समय पानी के टैंकर ने जुबैर को कुचल दिया।