Sania Murder Baghpat: गला घोंटकर और मुंह दबाकर की थी सानिया की हत्या, दोबारा हुए पोस्टमार्टम में सामने आई वजह
बागपत में सानिया नामक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है। प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या की आशंका है।

जागरण संवाददाता, बागपत। सानिया के शव का दूसरी बार फोरेंसिक एक्सपर्ट ने दो चिकित्सकों के साथ मिलकर पोस्टमार्टम किया। पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि किशोरी की गला घोंटकर व मुंह दबाकर हत्या की गई है। शरीर पर 10 चोट मिलीं। होंठ भी कटा हुआ मिला, जबकि पहले हुए पोस्टमार्टम में उसकी मौत के कारण का पता नहीं चला था। पुलिस एक किशोर समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। पांच आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।
दोघट थाना क्षेत्र के ग्राम पलड़ा में मुस्लिम समाज की 16 वर्षीय सानिया और अनुसूचित जाति के 17 वर्षीय सागर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। सानिया अपने प्रेमी सागर के साथ 15 जुलाई को हिमाचल प्रदेश चली गई थी। स्वजन ने उसे वहां से लाकर 22 जुलाई की रात घर पर हत्या कर दी थी।
साथ ही सागर की नलकूप पर बेरहमी से पिटाई की थी। सागर किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा था। 23 जुलाई की सुबह टीबी से सानिया की मौत होना बताते हुए स्वजन ने कब्रिस्तान में उसके शव को दफना दिया था। हत्या की पोल खुलने पर डीएम अस्मिता लाल की अनुमति लेकर सानिया के शव को 26 जुलाई को कब्र से निकालने के बाद दो चिकित्सकों के पैदल ने पोस्टमार्टम किया था। इसकी रिपोर्ट में मौत के कारण का पता नहीं चला था।
मर्चरी से किशोरी के शव को एबुलेंस में लेकर गांव के लिए लोग चल दिए थे। थोड़ी दूरी से एंबुलेंस को वापस बुलाकर पुलिस ने किशोरी के शव को वापस मर्चरी में रखा था। पुलिस ने डीएम से दोबारा किशोरी के शव के पोस्टमार्टम की अनुमति ली। साथ ही गाजियाबाद से फोरेंसिक एक्सपर्ट बुलाए गए। उन्होंने दो चिकित्सकों के साथ मिलकर सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे पोस्टमार्टम करना शुरू किया। करीब ढाई घंंटे में पोस्टमार्टम हुआ। इसकी वीडियोग्राफी की गई।
थाना प्रभारी मर्चरी के बाहर डाले रहे डेरा
किशोरी के शव का पोस्टमार्टम होने तक दोघट थाना प्रभारी बच्चू सिंह पुलिस बल के साथ डेरा डाले रहे। पोस्टमार्टम के बाद किशोरी के शव को लेकर स्वजन चले गए।
दोबारा हुए पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई सानिया की गला घोंटकर व मुंह दबाकर हत्या की गई है। उसके शरीर पर दस चोट मिली हैं। होंठ भी कटा हुआ मिला। केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।- नरेंद्र प्रताप सिंह, एएसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।