Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आधी रात पहुंचा प्रेमी, जग गया पति; फिर जो हुआ... किसी ने नहीं सोचा

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 06:05 PM (IST)

    बागपत के एक गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी को घर बुलाया जहाँ उसके परिवार वालों ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। परिवार ने दोनों को कमरे में बंद करके पीटा जिसका वीडियो वायरल हो गया। महिला के पति ने पत्नी और प्रेमी के खिलाफ नशीली दवा देने और मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रेमिका ने बुलाया प्रेमी, पति समेत स्वजन ने की जमकर पिटाई।

    जागरण संवाददाता, बागपत। क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका ने पड़ोस में रहने वाले प्रेमी को घर बुलाया। प्रेमी घर पहुंचा तो प्रेमिका के स्वजन जाग गए और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।

    कमरे में बंद कर दोनों की पिटाई की गई। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पति ने पत्नी समेत प्रेमी के खिलाफ नशे की दवाई खिलाने, मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया।

    सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव में कमरे में बंद कर महिला तथा उसके प्रेमी की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो गुरुवार देर रात का है। वीडियो में छह बच्चों की मां ने पड़ोस के रहने वाले अपने प्रेमी को अपने घर बुलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी महिला से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। कुछ देर बाद महिला के स्वजन जाग गए और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और कमरे में बंद कर दोनों को पिटाई की। प्रेमी-प्रेमिका की बुरी तरह पिटाई की गई। दोनों हाथ जोड़कर गलती की माफी मांग रहे थे।

    पिटाई के बाद युवक को छोड़ दिया। महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि युवक तथा उसकी पत्नी रात में उसे नशीली दवाई खिलाकर बेहोश कर देते थे।

    पति ने अपनी व अपने बेटे की जान को खतरा बताया। थाना प्रभारी सोनवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि महिला तथा युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।