Move to Jagran APP

Baghpat lok Sabha election: चार घंटे में बागपत लोकसभा क्षेत्र का 22.72 प्रतिशत मतदान, इब्राहिम गांवड़ी में बहिष्कार

Baghpat Lok Sabha election जैसे-जैसे धूप बढ़ रही है वैसे-वैसे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम होती जा रही है। ग्राम हजूराबाद गढ़ी पिछौकरा माजरा के मतदेय स्थल खाली नजर आए। राज्यमंत्री केपी मलिक और उनकी पत्नी पूर्व चेयरमैन सरला मलिक ने कस्बा बड़ौत के महात्मा गांधी इंटर कालेज में वोट डाला। डीएम राजकमल यादव व एडीएम पंकज वर्मा ने ग्राम सिसाना स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Published: Fri, 26 Apr 2024 12:50 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 12:50 PM (IST)
मतदान करने के बाद सेल्‍फी लेते मतदाता।

 जागरण संवाददाता,बागपत। Baghpat lok Sabha election लोकसभा चुनाव का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच जनपद जारी है। चार घंटे यानी सात से 11 बजे तक 22.72 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्यमंत्री केपी मलिक ने अपनी पत्नी सरला मलिक ने बड़ौत तथा अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज दादी प्रकाशी तोमर ने ग्राम जौहड़ी में मतदान किया।

loksabha election banner

डीएम राजकमल यादव ने ग्राम सिसाना में मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं मुजफ्फरपुर कमाला के मजरा इब्राहिम गांवड़ी के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया। उन्हें समझाने में अफसर जुटे हैं।

बागपत लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा बागपत, बड़ौत, छपरौली, सिवालखास व मोदीनगर है। बागपत जनपद की बागपत, बड़ौत व छपरौली विधानसभा क्षेत्र में हैं। शुक्रवार को निर्धारित समय पर सुबह सात बजे जनपद में मतदान शुरू हुआ। 11 बजे तक सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रतिशत मतदान हुआ।

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में प्रशासकों की ओर से निकाली गई 58 करोड़ रुपये की होगी जांच, गलती मिली तो खैर नहीं

जैसे-जैसे धूप बढ़ रही है, वैसे-वैसे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम होती जा रही है। ग्राम हजूराबाद गढ़ी, पिछौकरा, माजरा के मतदेय स्थल खाली नजर आए। राज्यमंत्री केपी मलिक और उनकी पत्नी पूर्व चेयरमैन सरला मलिक ने कस्बा बड़ौत के महात्मा गांधी इंटर कालेज में वोट डाला।

डीएम राजकमल यादव व एडीएम पंकज वर्मा ने ग्राम सिसाना स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। पूर्व विधायक सहेंद्र रमाला ने अपने स्वजन के साथ ट्रैक्टर से ग्राम रमाला स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। वहीं ग्राम मुजफ्फरपुर कमाला का मजारा इब्राहिम गांवड़ी है।

इसकी जनसंख्या करीब 2,300 तथा मतदाता 775 हैं। कृष्णपाल, दिनेश, देवेंद्र, संजीव, राजीव, ओमपाल, ब्रजपाल, मोनू का कहना है कि इब्राहिम गांवड़ी में विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है। गांव की गलियां खस्ता हाल में हैं। नाली गंदगी से अटी पड़ी है।

उनकी मांग है कि इबाहिम गांवड़ी काे ग्राम पंचायत का दर्शा मिले, ताकि विकास कार्य हो सके। तब तक चुनाव का बहिष्कार रहेगा। बीडीओ ज्योति बाला ग्रामीणों को समझाने में लगी है।

इसे भी पढ़ें- दो दिनों से मकान के बाहर नहीं निकले थे मां-बेटे, पुलिस गेट खोलकर घर में पहुंची तो कमरे का नाराज देख हो गई सन्‍न

बसपा प्रत्याशी ने किया मतदान

बसपा प्रत्याशी प्रवीण बंसल ने ग्राम घिटौरा में मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ा है। जिसमें उन्हें कामयाबी मिलेगी।

सात से 11 बजे तक मतदान

विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत

बागपत - 23.7

बड़ौत - 21.85

छपरौली - 19.6

सिवालखास - 24.01

मोदीनगर - 24.45


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.