Weather Update: बागपत में लू का रेड अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी पर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
Weather Update मौसम विभाग ने लू का रेड अलर्ट जारी किया है जिससे लोगों को गर्मी से परेशानी हो रही है। प्रशासन ने बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है जिसमें पानी पीने और धूप से बचने की सलाह दी गई है। बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है जिससे वे बेहाल हैं।
जागरण संवाददाता, बागपत। Weather Update: जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जनपद का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाने की जानकारी देते हुए रेड अलर्ट घोषित किया है। बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार का अधिकतम तापमान 44.43 डिग्री सेल्सियस बताते हुए कहा है कि 9 से 10 जून तक जनपद में उष्ण-लहर (लू प्रकोप) की आशंका है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उच्च तापमान लोगों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करता है। इस चेतावनी के बाद प्रशासन की ओर से ऐसे मौसम में बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं, ऐसी गर्मी में भी बिजली कटौती ने कोढ़ में खाज का काम किया है। रविवार रात बिजली ने बहुत परेशान किया।
सोमवार को लू के थपेड़ों ने बेहाल कर दिया। लोग घरों में ही कैद रहे। भीषण गर्मी की वजह से व्यापारी दुकानों पर ग्राहकों का इंतजार देखते रहे। गर्मी को देखते हुए प्रशासन की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया।
प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
एडीएम पंकज वर्मा ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार वर्तमान में जनपद में परिस्थितियां हीट वेव के अनुकूल बनी हुई हैं। वर्तमान समय में जनपद के तापमान 45 डिग्री के ऊपर जा रहा है। लोगों को यह बताना आवश्यक है कि उच्च आद्रता और वायुमंडलीय परिस्थितियों के कारण उच्च तापमान लोगों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करता है। इसके कारण शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) और ऐंठन की शिकायत आती है और कभी-कभी इसके कारण लोगों की मृत्यु भी हो जाती है। शहरी क्षेत्रों में तापमान उच्चतम होने से अर्बन हीट आइलैंड की स्थिति बन जाती है।
हीटवेव से बच्चे, वृद्धजन, गर्भवती महिलाएं, बीमार, मजदूर, दुर्बल और निराश्रित लोग अधिक प्रभावित होते हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए एडीएम ने जिला आपदा विशेषज्ञ अश्विनी कुमार को हीटवेव से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए। विशेषज्ञ ने एडवाइजरी जारी की है।
पानी पीने में न करें कमी, हो सकते हैं बीमार
हृदय रोग विशेषज्ञ डा. मयंक गोयल ने बताया कि गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। शरीर में पानी की कमी होते ही खून का दौर कम हो जाता है और खून के थक्के बनने लगते हैं। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए अधिक से अधिक पानी का सेवन करना जरूरी है। शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। हृदय से संबंधित कोई परेशानी होती है तो तुरंत चिकित्सक से उपचार कराएं।
गर्मी के साथ बिजली कटौती ने छीना चैन
गर्मी और ऊपर से बिजली कटौती ने लोगों का चैन छीन लिया। रविवार शाम से सोमवार सुबह तक बिजली की आंख-मिचौली जारी रही। बागपत शहर के अलावा गांवों में भी यही हाल रहा। एक्सईएन बागपत ऋषिपाल सिंह ने बताया कि ओवरलोडिंग के कारण ट्रिपिंग की समस्या हो रही है। तार गर्म होने के कारण कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति रोकनी पड़ रही है। वैसे बिजली कटौती की समस्या नहीं है।
एक तो गर्मी और ऊपर से बिजली कटौती ने बेहाल कर दिया। बिजली न आने के कारण गर्मी की वजह से जागकर रात काटनी पड़ी। आकाश शर्मा, बागपत
रातभर बिजली कटौती होती रही, जिससे गर्मी की वजह से नींद नहीं आई। बिजली कटौती से निजात मिलनी चाहिए, ताकि चैन की नींद ले सकें। ओमपाल शर्मा, खेड़की
दिनभर गर्मी का सामना करते रहे और रात को भी बिजली न आने की वजह से नींद उड़ गई। इस मौसम में बिजली कटौती नहीं करनी चाहिए। विशाल कश्यप, बागपत
हीट वेव से बचाव के लिए क्या करें
- धूप में दोपहर 12 से तीन बजे के बीच बाहर जाने से बचें।
- हल्के रंग के ढीले-ढाले और सूती कपड़े पहनें।
- धूप में सिर ढककर रखें, कपड़े, टाेपी या छाते का प्रयोग करें।
- पर्याप्त और नियमित अंतराल पर पानी पीते रहें। सफर में पानी साथ रखें।
- हाइड्रेट रखने के लिए ओआरएस घोल, नारियल पानी, लस्सी, चावल का पानी, नींबू पानी, आम पना का सेवन करें।
- कमजोरी, चक्कर आने या बीमार महसूस होने पर तुरंत डाक्टर से संपर्क करें।
- अपने घर को ठंडा रखें, पर्दे, शटर आदि का इस्तेमाल करें।
हीटवेव के दौरान क्या करें
- भीषण गर्मी में दोपहर के समय अधिक श्रम वाली गतिविधियां न करें।
- उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचें ओर बासी भोजन न करें।
- शराब, चाय, काफी, कार्बोनेटेड शीतल पेय पदार्थों का सेवन करने से बचें। इससे शरीर में पानी की कमी होती है।
- दोपहर में अधिक तापमान में खाना पकाने से बचें, रसोई घर को हवादार बनाएं और खिड़की व दरवाजे खुले रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।