Updated: Wed, 06 Aug 2025 09:40 PM (IST)
बालैनी में एक किसान बिजेंद्र सिंह से सूरज आकाश और संदीप ने छह लाख रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने फर्जी चेक देकर रुपये हड़पे और धमकी भी दी। एएसपी के आदेश पर बालैनी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। चांदीनगर थाने में मारपीट के मामले में छह आरोपियों की जमानत अर्जी निरस्त कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सूत्र, बालैनी। एक किसान से तीन लोगों ने फर्जी चेक देकर छह लाख रुपये हड़प लिए। किसान जब चेक लेकर बैंक पहुंचे तो उन्हें घटना का पता चला। एएसपी के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ग्राम मुकारी निवासी किसान बिजेंद्र सिंह का आरोप है कि गांव के ही सूरज, आकाश और संदीप ने छह लाख रुपये उधार लिए और गारंटी के तौर पर एक चेक उन्हें दिया गया था। निर्धारित समय अवधि पर रुपये नहीं लौटाए तो चेक बैंक में लगाया गया।
यह दो बार बाउंस हो गया। बाद में पता चला कि आरोपितों ने ऐसे ही चेक कई लोगों को दे रखे हैं और उनसे रुपये ठग रखे हैं। जब आरोपितों के पास अपने रुपये लेने के लिए पहुंचे तो उन्हें धमकाया गया। रुपये देने से मना करते हुए धमकी दी कि यदि कहीं शिकायत की तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।
पीड़ित की शिकायत पर एएसपी ने संज्ञान लिया। उनके आदेश पर तीनों आरोपितों के खिलाफ बालैनी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
छह आरोपितों की अग्रिम जमानत अर्जी निरस्त
चांदीनगर थाने में दर्ज मारपीट के मामले में छह आरोपित पुष्पेंद्र, भूषण, रोहित, भूरू, पवन, रविंद्र निवासी ग्राम टुकाली फुलेरा ने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की थी। अदालत ने सुनवाई कर अर्जी को निरस्त किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।