तालाब की भूमि पर मकान बनाकर रह रहा था शख्स, प्रशासन ने चलवा दिया बुलडोजर
बागपत में तालाब की भूमि पर एक व्यक्ति ने मकान का निर्माण कर रखा था। इसकी शिकायत मिलने पर प्रशासन ने नोटिस जारी किया गया था लेकिन व्यक्ति ने तालाब को कब्जा मुक्त नहीं किया था। मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचकर मकान को बुलडोजर से ध्वस्त किया।

जागरण संवाददाता, बागपत। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सूजरा में तालाब की भूमि पर एक व्यक्ति ने मकान का निर्माण कर रखा था। इसकी शिकायत मिलने पर प्रशासन ने नोटिस जारी किया गया था, लेकिन व्यक्ति ने तालाब को कब्जा मुक्त नहीं किया था। मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचकर मकान को बुलडोजर से ध्वस्त किया। एसडीएम अविनाश त्रिपाठी का कहना है कि तालाब की भूमि पर बना मकान हटवाया गया है।
टटीरी में दो दोस्तों पर हमला, घायल
धमकी मिलने पर नेहा के मायके वाले ने बागपत छोड़ सहारनपुर गए
हाईवे पर ट्रेन ने ऑटो में मारी टक्कर, दो घायल
दंपती पर हमला, घायल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।