Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: एक लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर संदीप के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, पोस्टमार्टम की हुई वीडियोग्राफी

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 11:58 AM (IST)

    बागपत में पुलिस मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश संदीप पहलवान को मार गिराया गया। चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया और वीडियोग्राफी भी की गई। परिजन शव को रोहतक ले गए। पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है और मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। संदीप पर हत्या और लूट जैसे कई मामले दर्ज थे।

    Hero Image
    बागपत मर्चरी से बदमाश संदीप पहलवान का शव लेकर जाते स्वजन। जागरण

    जागरण संवाददाता, बागपत। पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए एक लाख रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर संदीप पहलवान उर्फ संदीप लोहार का चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। 

    मजिस्ट्रेट की देखरेख में पंचनामा की कार्रवाई हुई, इसकी वीडियोग्राफी हुई। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन उसके शव को लेकर रोहतक के लिए रवाना हो गए। वहीं पुलिस उसके फरार साथी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा एटीएफ व बागपत पुलिस ने 29 जून की रात ग्राम मवीकलां में यमुना के पुश्ता पर मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर संदीप पहलवान उर्फ संदीप लोहार निवासी ग्राम भैणी रोहतक महाराजपुर (रोहतक) को ढेर किया था। उसका साथी भागने में कामयाब हो गया था। 

    पुलिस ने संदीप के पास से एक पिस्टल 32 बोर, एक पिस्टल 7.62 बोर, एक तमंचा 315 बोर, 32 बोर के नौ कारतूस व छह खोखा, 7.62 बोर के दो कारतूस व दो खोखा, 315 बोर के चार कारतूस, एक खोखा, बगैर नंबर की यामाहा एफजेड बाइक, एक हेलमेट, एक कपड़े का बैग, ड्राइविंग लाइसेंस व 5500 रुपये बरामद हुए थे। 

    पुलिस ने दावा किया था कि संदीप अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर चालकों की हत्या कर सामान से लदे ट्रक लूटता था। आरोपित बागपत क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक लूट की घटना करने की फिराक में थे। 

    वहीं, पुलिस ने मुठभेड़ की घटना की उसके स्वजन को फोन से सूचना दी। सोमवार को उसके पिता सत्यवीर ने अपनी स्वजन ग्रामीणों के साथ मर्चरी पहुंचकर शव की शिनाख्त अपने बेटे संदीप के रूप में की। पोस्टमार्टम के बाद शाम को स्वजन उसके शव को लेकर चले गए। तब तक जिला अस्पताल छावनी में तब्दील रहा।

    मुकदमों की संख्या 16 से बढ़कर 21 पहुंची

    मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दावा किया था इनामी संदीप के विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती, चोरी समेत विभिन्न धाराओं के 16 मुकदमे दर्ज हैं। चार से ड्राइवरों की हत्या कर चुका है। थानों का रिकॉर्ड खंगाला गए तो मुकदमों की संख्या 16 से बढ़कर 21 पहुंच गई हैं।

    एक गोली सीने, दूसरी पैर में लगी

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर संदीप के एक गोली सीने व दूसरी पैर में लगी थी। दोनों आर-पार हुई मिली।

    मेरे बेटे को गांव से यूपी में लाकर मारा: सत्यवीर

    ग्रामीणों व स्वजन के साथ मर्चरी पहुंचे संदीप के पिता सत्यवीर सिंह का कहना है कि उसके चार बेटों में संदीप सबसे बड़ा था, जिसके तीन बेटी और दो माह का बेटा है। संदीप के दो ट्रक हैं, जिससे भूसे की ढुलाई की जाती है। 

    संदीप अपनी त्वचा की एलर्जी का इलाज कराकर तीन माह बाद रविवार को अपने गांव लौटा था। शाम चार बजे तक किसी ने दुकान तो किसी ने गली, मुहल्ले में संदीप को देखा था। रात करीब 11 बजे इंटरनेट मीडिया पर संदीप का फोटो व डिटेल प्रसारित हो गई थी। पुलिस ने एनकाउंटर का दावा किया। 

    उसका आरोप है कि संदीप को पुलिस ने गांव से उठाकर यूपी में लाकर मारा है। संदीप ने कोई अपराध नहीं किया, बल्कि गरीबों की मदद करता था। पुलिस ने फर्जी मुकदमे दर्ज किए हैं। वह चाहता है कि केस की निष्पक्ष जांच हो। ऐसा नहीं हुआ तो विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

    पुलिस मुठभेड़ में मारे गए एक लाख रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर संदीप लोहार का चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया, जिसकी वीडियोग्राफी की गई। उसके शव को लेकर स्वजन रोहतक चले गए। इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी।

    -नरेंद्र प्रताप सिंह, एएसपी बागपत

    comedy show banner
    comedy show banner