Baghpat News: कारों की आमने-सामने की टक्कर, छह घायल
मेरठ-बागपत हाईवे पर बालैनी टोल प्लाजा के नजदीक दो कारों की भीषण टक्कर में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पांची गांव के सलमान और उसके साथी शादी से लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ। ग्रामीणों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
संवाद सूत्र, बालैनी। मेरठ-बागपत हाईवे पर टोल प्लाजा के समीप दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों कारों में सवार छह लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
चांदीनगर क्षेत्र के पांची गांव निवासी सलमान अपने साथियों के साथ मंगलवार दोपहर कार में सवार होकर शादी समारोह में जानी गए थे। शाम को लौटते समय बालैनी टोल प्लाजा के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उनकी भिड़ंत हो गई।
कार में सवार पांची निवासी सलमान, सुहेल, समीर और कामिल और दूसरी कार में सवार कमाला निवासी राजा और भूरा घायल हो गए और गाड़ी में ही फंस गए।
ग्रामीणों और पुलिस ने किसी तरह सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और बालैनी के अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष की तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।