Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वे रिपोर्ट: रोज करोड़ों लीटर पानी बर्बाद कर रहे जनाब

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jan 2021 06:09 PM (IST)

    डार्क जोन की मार के बावजूद हम पानी बचाने को कतई गंभीर नहीं हैं। स्वच्छ भारत मिशन फेज दो की सर्वे रपोर्ट ने चौंका दिया है क्योंकि रोजाना 7.42 करोड़ लीटर ...और पढ़ें

    Hero Image
    सर्वे रिपोर्ट: रोज करोड़ों लीटर पानी बर्बाद कर रहे जनाब

    बागपत, जेएनएन। डार्क जोन की मार के बावजूद हम पानी बचाने को कतई गंभीर नहीं हैं। स्वच्छ भारत मिशन फेज दो की सर्वे रपोर्ट ने चौंका दिया है, क्योंकि रोजाना 7.42 करोड़ लीटर पानी गांव की नालियों में बेकार बह जाता है। अच्छी बात है कि इस

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी को सहेजने का प्लान बनाने की कवायद तेज हो गई है।

    दिसंबर और जनवरी में बागपत के 282 गांवों में स्वच्छाग्रहियों ने घरों से निकले वाले ग्रे वाटर का पता लगाने को 2.33 लाख से ज्यादा परिवारों में सर्वे किया। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, प्रति दिन प्रति परिवार 3186 लीटर पानी गांव की नालियों में बहा देते

    हैं। साफ है कि पानी की बर्बादी में कसर नहीं छोड़ी जा रही। ऐसा तब है जब अतिदोहन से बागपत का भूजल स्तर 15 मीटर

    से नीचे खिसक गया है।

    थोड़ी राहत की बात यह है कि घरों से निकलने वाले इस ग्रे वाटर को लेकर सरकारी तंत्र गंभीर हुआ है। जिला समन्वयक अमित कुमार और जितेंद्र वार्मा ने बताया कि अब स्वच्छ भारत मिशन के फेज दो में गांव की नालियों में बेकार बहने वाले

    पानी के निस्तारण का काम होगा। इससे भूजल रिचार्ज होने लगेगा और गांव की गलियां भी साफ रहेंगी।

    ------------------------

    पानी के बेकार बहने का ब्योरा

    ब्लाक लीटर में

    बागपत 09492000

    बड़ौत 19346000

    बिनौली 06703000

    छपरौली 14203000

    खेकड़ा 13549000

    पिलाना 1096000

    --------------------------

    जहीर हसन