Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधु धामा को दिल्ली में मनीषी सम्मान से नवाजा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 09 Feb 2019 10:02 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, खेकड़ा (बागपत) : बेहतर लेखन पर मधु धामा को दिल्ली में भारत सरकार की तरफ स

    मधु धामा को दिल्ली में मनीषी सम्मान से नवाजा

    संवाद सहयोगी, खेकड़ा (बागपत) : बेहतर लेखन पर मधु धामा को दिल्ली में भारत सरकार की तरफ से मनीषी सम्मान से नवाजा गया।

    नगर निवासी प्रसिद्ध साहित्यकार तेजपाल ¨सह धामा की पत्नी मधु धामा भी साहित्यकार हैं। पति से लेखन की कला सीखने के बाद मधु ने साहित्य लिखना शुरू किया था। शुक्रवार को दिल्ली में भारतीय संस्कृति, मानवीय मूल्य, महापुरुषों के जीवन से संबंधित आजीवन समग्र लेखन व समाज सेवा के लिए मधु धामा को मनीषी सम्मान से नवाजा गया। दिल्ली के लाइब्रेरी बोर्ड, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से ¨हदी भवन में सम्मान समारोह हुआ। केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा व पूर्व आईएएस ओमप्रकाश गुप्ता ने मधु धामा को शॉल ओढ़ाया, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र व डेढ लाख की नकदी प्रदान की। उनके सम्मानित होने से परिजनों के साथ परिचितों में भी खुशी की लहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें