रेडिसन ब्लू होटल के मालिक अमित का परिवार 30 साल पहले चला गया था दिल्ली, आत्महत्या की सूचना से खेकड़ा में शोक
Amit Jain suicide case कौशाम्बी के रेडिसन ब्लू होटल के मालिक अमित जैन की आत्महत्या का मामला सामने आया है। अमित जैन का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे का निवासी था। उनके कुटुंब के लोगों की आज भी यहां दुकान है।

बागपत, जागरण संवाददाता। कौशांबी के रेडिसन ब्लू होटल के मालिक अमित जैन द्वारा आत्महत्या करने से खेकड़ा के लोग सदमें हैं। करीब 30 साल पूर्व अमित के स्वजन परिवार समेत नगर से दिल्ली चले गए थे।
दिल्ली में फांसी लगाकर दी जान
गौरतलब है कि अमित ने पूर्वी दिल्ली के खेलगांव स्थित अपने किराए के फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी। नगर के औरंगाबाद मोहल्ला निवासी दिगंबर प्रसाद जैन करीब 30 साल पूर्व अपने बेटे करण और अमित जैन के साथ पूरे परिवार को लेकर दिल्ली चले गए थे। अमित का कौशांबी में रेडिसन ब्लू नाम से होटल है। शनिवार को अमित ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। ,
सूचना पर खेकड़ा में शोक की लहर
रविवार को यह जानकारी खेकड़ा के लोगों व व्यापारियों को मिली तो उनमें शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा नगर उपाध्यक्ष अंकुश जैन ने बताया कि अमित के कुटुंब के लोगों की आज भी गांधी प्याऊ के पास दुकान है। उन लोगों से भी मामले की जानकारी की गई, लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। सोमवार को कुछ व्यापारी अमित के स्वजन से मिलने के लिए दिल्ली जा सकते हैं।
- - - -
यह भी पढ़ें: करोड़ों रुपये के कर्ज में डूबे रेडिसन ब्लू होटल के मालिक ने की आत्महत्या
हाईवे पर हादसे में एक भाई की मौत, दूसरा घायल
बागपत, जागरण संवाददाता। हरियाणा के सोनीपत के ग्राम अकबरपुर निवासी 30 वर्षीय सोनू कश्यप व शामली के कांधला निवासी 20 वर्षीय तुषार रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई हैं। ये दोनों रविवार देर शाम बाइक से सोनीपत से कांधला जा रहे थे। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर ग्राम खेड़की के निकट ट्रैक्टर-ट्राली व बाइक की भिड़ंत हो गई। इससे सोनू व तुषार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में उपचार कराया। चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित किया। वहीं चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।