Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआइ जीवन का हर पहलू बदल रही, इसे अच्छे से सीखें : अश्विनी वैष्णव

    By Praveen VashishthaEdited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Mon, 24 Nov 2025 04:43 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जीवन के हर पहलू को बदल रही है, इसलिए युवाओं को इसे सीखना चाहिए। उन्होंने युवाओं से एआइ के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आग्रह किया और सरकार के समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कौशल विकास पर जोर दिया ताकि युवा रोजगार प्राप्त कर सकें।

    Hero Image

    बड़ौत के चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में स्किल इंडिया सेंटर के उद्घाटन अवसर पर मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय राज्यमंत्री जयन्त चौधरी व अन्य। जागरण

    जागरण संवाददाता, बागपत। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ौत में रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले सभा में कहा कि आज के युग में बहुत बड़ा चेंज आ रहा है। एआइ अपने जीवन के हर पहलू को बदलने वाली है। खेती हो चाहे फैशन डिजाइनिंग हो चाहे पढ़ाई या कोई दूसरा काम, इसमें एआइ चेंज ला रही। इसलिए सभी से अनुरोध है कि एआइ तकनीक को अच्छे से सीखें। एआइ के बिना काम चलने वाला नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया में बज बज रहा भारत के कौशल का डंगा
    उन्होंने जयन्त चौधरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने स्किल को उद्योग से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि राजनीति की मुख्य धारा में बागपत की गिनती हमेशा से होती रही है। बागपत का नाम दुनियाभर में जाना चाहता है।

    बागपत की गूंज विश्व में सुनाई पड़ेगी। आज सत्ता की चाबी भले ही बागपत के हाथों में न हो, लेकिन मैं आपको आपके युवा भाग्य की चाबी रेल मंत्री की मौजूदगी में कौशल विकास केंद्र के रूप में सौंपता हूं। हमारे देश के प्रधानमंत्री ने स्किल इंडिया की जो शुरूआत की, उसका डंगा दुनिया में बज रहा है। चाहे दो देशों के बीच समझौता हो या व्यापार नीति हो, यानी कोई भी क्षेत्र हो उसमें स्किल को जोड़ा गया है। यह सब प्रधानमंत्री और भारत सकार के कारण हुआ है। बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय राज्यमंत्री जयन्त चौधरी सोमवार को बड़ौत के चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल पहुंचे और स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन किया। इसके बाद दोनों बड़ौत रेलवे पर पहुंचे और दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।