'राष्ट्र हित में बिजली बचाओ' स्लोगन की उड़ा रहे खिल्ली
बड़ौत (बागपत) : बिजली के बिलों में स्लोगन लिखे मिल जाएंगे कि राष्ट्र हित में बिजली बचाएं, मगर इसका अनुपालन शायद ही कहीं हो रहा हो। दरअसल, भरी दोपहरी में सरकारी कार्यालयों में बड़ी संख्या में लाइट का दुरुपयोग हो रहा है। हद तो यह है कि स्ट्रीट लाइटें भी दिनभर जगमग करती रहती हैं। ये हाल कस्बे से लेकर देहात क्षेत्र तक है।
सरकारी कार्यालय हो या फिर गैर सरकारी, अधिकांश कार्यालयों में दिन के समय सीएफएल या बल्ब जलते रहते हैं। जबकि नगर की सड़कों व गलियों में सुबह से लेकर रात कर स्ट्रीट लाइट का जलना आम है।
इन हालात में बिजली बिल पर अंकित 'राष्ट्र हित में बिजली बचाओ' स्लोगन की खिल्ली ही उड़ रही है। कुल मिलाकर ऊर्जा निगम इस स्लोगन को सार्थक बनाने में नाकाम दिख रहा है। जबकि नगर पालिका परिषद प्रशासन इस मुहिम से मुंह फेरे हुए है। यह हाल नगर का ही नही बल्कि कस्बों व देहात क्षेत्र का भी है।
नगर व कस्बों की स्ट्रीट लाइट को बंद करने व चालू करने का जिम्मा नगरपालिका व नगर पंचायत का है, जिसके लिए कर्मचारी भी तैनात हैं। बावजूद इसके बिजली की बर्बादी थम नहीं रही है।
इन्होंने कहा ..
दिन में लाइट न जले, इस पर ध्यान दिया जाएगा। पालिका कर्मचारियों की ड्यूटी तय की जाएगी। कर्मचारियों को भी निर्देश दिए गए हैं और नागरिकों से भी अपेक्षा है कि वे राष्ट्र हित में दिन में जलने वाली लाइटों को बंद करने में सहयोग करें।
- सुरेन्द्र राम, एडीएम व अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद बड़ौत।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।