स्वच्छ धरा ही जीवन का आधार : पर्णिका
बड़ौत(बागपत) : 'दैनिक जागरण' के तत्वावधान में चलाए जा रहे अभियान 'मिशन 1 करोड़ पौधे' के तहत बुधवार को
बड़ौत(बागपत) : 'दैनिक जागरण' के तत्वावधान में चलाए जा रहे अभियान 'मिशन 1 करोड़ पौधे' के तहत बुधवार को बड़ौत, बिनौली व दाहा में पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर हरित प्राण ट्रस्ट के सदस्यों ने घर-घर जाकर भी पौधे वितरित किए और धरा को स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाया।
बड़ौत के गांधी रोड पर हरित प्राण ट्रस्ट की सदस्य पर्णिका मित्तल के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस मौके पर पर्णिका ने कहा कि स्वच्छ धरा ही जीवन का आधार है। अत्यधिक जलदोहन और अंधाधुंध वन संपदा का कटान होना पर्यावरण के लिए खतरा है। ग्लोबल वार्मिंग का खतरा विश्व पर मंडरा रहा है। यदि हम अभी भी नहीं चेते तो वह दिन दूर नहीं जब चारों ओर महामारी मच जाएगी। उन्होंने 101 पौधे रोपे और घर-घर जाकर पौधे वितरण भी किए। उन्होंने से संकल्प दिलाया कि वह पौधे की बच्चों की तरह रक्षा करेंगे। इस मौके पर डा. नीलम बंसल, डा. राहुल गुप्ता, डा. अनुराग मित्तल, विश्रुत मित्तल आदि का सहयोग रहा।
बिनौली संवाद सूत्र के मुताबिक, भाजपा बिनौली मंडलाध्यक्ष सचिन त्यागी व महामंत्री राजीव धामा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर में पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विशाल जैन, महेश शर्मा, धनुष पाल, अनुज, अमित, राधे बागड़ी, अश्वनी शर्मा, अनुराग, सनी शर्मा, दीपक शर्मा एडवोकेट आदि ने पौधारोपण किया। उधर, चंदायन मोड़ स्थित स्वामी शिवानंद गौशाला परिसर में गौसेवकों ने पौधे रोपे। इस दौरान गौशाला के संरक्षक धनपाल बैंसला ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबका नैतिक दायित्व है। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने जागरण की मुहिम की सराहना करते हुए कहा इससे लोगों में जागरूकता आयेगी। अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे, जिससे पर्यावरण साफ-सुथरा रहेगा। इस अवसर पर सहायक चकबंदी अधिकारी आनंदपाल ¨सह, सुबोध चपराना, सूरज बैंसला, भूपेंद्र, बबलू, राजकुमार आदि का सहयोग रहा।
दाहा संवाद सूत्र के अनुसार, सन ब्राइट पब्लिक स्कूल आदमपुर के छात्र-छात्राओं ने 150 पौधे रोपे। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक विपिन पंवार ने 'दैनिक जागरण' के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा की पौधे लगाकर जीवन को बचाना है। यदि पौधों की घटती संख्या को न रोका गया तो प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाएगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रेमपाल के अलावा संजीव चौहान, पवन, अजय, प्रतिभा राणा, शशी, आरती, दीपिका, अंजलि, प्रियंका आदि अध्यापक-अध्यापिकाएं भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।