Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यावरण प्रदूषण पर विचार-विमर्श

    By Edited By:
    Updated: Fri, 16 May 2014 02:27 AM (IST)

    बागपत : चौधरी चरण सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में पर्यावरण प्रदूषण एवं उसके निवारण विषय पर आयोजित सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

    गुरुवार को संस्थान में आयोजित सेमिनार में छात्रा अनु चौधरी ने रेडियोधर्मी प्रदूषण पर प्रकाश डाला। कहा कि रेडियोधर्मी तरंगे मनुष्य के दिमाग को सबसे अधिक प्रभावित करती है। इसके कारण सिरदर्द और कैंसर जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। छात्रा अंजलि पूनिया ने वायु प्रदूषण के बारे में बताते हुए कहा कि कार्बन मोनो आक्साइड, सल्फर डाई ऑक्साइड तथा कारखानों से निकलने वाले धुंए से वायुमंडल प्रदूषित हो रहा है। इन गैसों के उत्सर्जन के संबंध में बनाए गए नियमों का सख्ताई से पालन कराना जरूरी है। छात्र समस परवेज, मनु पांचाल, अनु ने घरों में दूषित वातारण से होने वाली बीमारियों जैसे डायरिया, डेंगू, मलेरिया, प्लेग आदि बीमारियों के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. संजीव आर्य ने तथा संचालन रेशमा राठी ने किया। इस मौके पर डा. अशोक कुमार, डा. ओमपाल धनकड़, डा. जावेद अली, डा. सुशील त्यागी, प्रवीण कुमार, विपिन कौशिक, अजित प्रसाद जैन आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमालयन कालेज में नकलची दबोचा

    बड़ौत : हिमालयन ग्रुप ऑफ कालेज में चल रही विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में गुरुवार को तृतीय पाल में एक यूएफएम का केस पकड़ा गया। कालेज में प्रथम पाली में पंजीकृत 280 बच्चों में से 10 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 90 में से 4 बच्चों अनुपस्थिति दर्ज की गई। वहीं तृतीय पाली में 65 में से 63 बच्चों ने परीक्षा दी। सेंटर सुप्रीटेंडेंट केसी जैन व आंतरिक सचल दस्ते में शामिल कुलदीप व अमित तोमर ने एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए दबोचा।