'नर्मदा में स्नान करने से संभव होते हैं सब काम'
मुबारिकपुर के सिद्ध बाबा मंदिर में नर्मदा कथा का आयोजन
जागरण कार्यालय, खेकड़ा : मुबारिकपुर के सिद्ध बाबा मंदिर में चल रही मां नर्मदा महापुराण कथा के पांचवें दिन कथा व्यास राधा देवी ने कहा कि नर्मदा में स्नान कर मनुष्य सब कुछ प्राप्त कर सकता है। नर्मदा में स्नान और ध्यान करने से मात्र से ही मनुष्य का असंभव काम भी संभव हो जाता है।
कथा सुनाते हुए कथा व्यास ने कहा कि मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के सुहागपुर क्षेत्र के सांडिया घाट में स्नान, जप-तप कर मनुष्य वह सब कुछ प्राप्त कर सकता है, असंभव को भी संभव बनाकर वह अपने काम को पूरा कर लेता है, यह सब मां नर्मदा की ही कृपा का प्रताप है। उन्होंने कहा, यहां पर शांडिल्य ऋषि ने घोर तप कर मां नर्मदा से अपनी भक्ति वैराग्य का वरदान प्राप्त किया, इस घाट पर तप करने से भक्ति वैराग्य की प्राप्ति होती है। उसके बाद बांद्राबान, आंवली घाट और हंडिया घाट पर मां का नाभि क्षेत्र माना जाता है। इसके उत्तर तट पर नेमावर घाट है, यहां पर मनुष्य कोई भी कार्य सिद्धि के लिए संकल्प लेकर अगर एक वर्ष तक तप कर ले तो वह निश्चित ही मन वांछित फल प्राप्त करता है। बताया जाता है कि यहां पर एक ग्वाले को मां का साक्षात दर्शन हुआ था। यूं तो मां नर्मदा की परिक्रमा करने वाले को मां के दर्शन जरूर होते हैं, साथ ही उसके मनोरथ पूर्ण होते हैं। कथा में अनेक श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।