Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमकी के बाद बिगड़ी सरिता की हालत

    By Edited By:
    Updated: Sun, 28 Apr 2013 12:22 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    बड़ौत : नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वार्ड ब्वाय और वार्ड आया के बीच हुआ विवाद गर्माता जा रहा है। शनिवार शाम धमकी भरे फोन के बाद वार्ड आया की हालत बिगड़ गई, जिसे उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएचसी पर वार्ड ब्वाय आरिफ और वार्ड आया सरिता के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे प्रकरण की जांच होने तक सीएमओ ने शुक्रवार को सीएचसी अधीक्षक डा. चेतेन्य माहेश्वरी और वार्ड ब्वाय को बागपत संबद्ध कर दिया, लेकिन इस प्रकरण के बाद से ही लगातार वार्ड आया पर समझौता का दबाव बनाया जा रहा है। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर पीडि़ता देर शाम बागपत जिलाधिकारी से मिलने जा रही थी, मगर इसी बीच रास्ते में धमकी भरा फोन आने के बाद वह अचानक बेहोश हो गई। आरोप है कि धमकी भरा फोन रालोद नगर अध्यक्ष इरफान मलिक ने किया है। हालत अधिक बिगड़ने पर वार्ड आया सरिता को आनन-फानन में नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता का कहना है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बच्चों समेत आत्मदाह करेगी। देर रात तक पीड़िता की हालत चिंताजनक बनी थी।

    इन्होंने कहा ..

    मेरा वार्ड आया से कोई मतलब नहीं है। न ही मैं उसे जानता हूं। धमकी भरे फोन करने के आरोप निराधार है।

    इरफान मलिक रालोद नगर अध्यक्ष

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर