Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-शामली पैसेंजर ट्रेन में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गाली-गलौज कर अचानक 25 से 30 आरोपितों ने किया हमला

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 07:35 AM (IST)

    आरोपित नशा करते है। आए दिन किसी ने किसी ने झगड़ा करते रहते हैं। शुक्रवार रात करीब आठ बजे दिल्ली स्टेशन से ट्रेन के चलने के बाद दीपक सीट पर बैठ गए थे, जबकि वे दोनों नीचे फर्श पर बैठ हुए थे। फखरपुर से पहले आरोपितों ने उनके एक साथी से साथ कहासुनी की थी। उस समय मामला शांत करा दिया गया था।

    Hero Image

    दीपक की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, बागपत। सीट बदलने को लेकर ग्वालियर से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री की पिटाई के बाद दिल्ली-शामली पैसेंजर ट्रेन में युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। गाली-गलौज कर अचानक 25 से 30 आरोपितों ने युवक पर हमला किया। साले और दोस्त ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उनसे भी मारपीट की। डर के कारण किसी अन्य यात्री ने बीच-बचाव का प्रयास नहीं किया।
    मृतक के साले ने पांच नामजद एवं अन्य अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध बड़ौत जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। रोजाना चलने वाले कुछ यात्रियों ने बताया कि सीट को लेकर मृतक का 20 दिन पहले ट्रेन में झगड़ा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के भगीरथ पैलेस में प्राइवेट नौकरी करता था

    दीपक दिल्ली के भगीरथ पैलेस में प्राइवेट नौकरी करता था। शुक्रवार रात साले वीरेंद्र व दोस्त नितिन के साथ ट्रेन से घर लौट रहा था। फखरपुर हाल्ट से ट्रेन के खुलते ही पास में बैठे युवक ने गाली-गलौज की और विरोध करने पर पहले से बैठे 25 से 30 आरोपितों ने उसपर हमला कर दिया। वीरेंद्र ने बताया कि उसने व नितिन ने दीपक को बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उनके साथ मारपीट कर दूर कर दिया।

    पांच किलोमीटर तक दीपक को पीटते ही रहे

    आरोपित फखरपुर से खेकड़ा तक पांच किलोमीटर तक दीपक को पीटते ही रहे, जब तक वह बेसुध होकर नहीं गिर गया। आरोपित खेकड़ा में ट्रेन से उतरकर फरार हो गए। वीरेंद्र व नितिन ने गंभीर रूप से घायल दीपक को खेकड़ा स्टेशन पर उतारा और सीएचसी पर ले गए। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    रिपोर्ट दर्ज कराई

    शनिवार को वीरेंद्र ने आरोपित संजीव उर्फ पोनू, प्रियांशु, सिद्धार्थ उर्फ एलिस, राहुल उर्फ बाबा व विशाल के साथ अन्य अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    जीआरपी थाना प्रभारी उधम सिंह तालान का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner