ब्लैकमेल कर रही थी गर्लफ्रेंड और यूपी-112 का सिपाही, बदायूं में युवक ने जहर खाकर दी जान; मौत के बाद आया वीडियो
बदायूं में दीपक चौधरी नामक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसने एक वीडियो में अपनी प्रेमिका और एक सिपाही पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। दीपक ने बताया कि प्रेमिका ने उससे शादी की पर साथ रहने को तैयार नहीं थी और उससे साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

जागरण टीम, बदायूं। विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने वाले दीपक चौधरी का एक वीडियो प्रसारित हुआ है, जिसमें उसने अपनी मृत्यु का जिम्मेदार अपनी प्रेमिका और दातागंज कोतवाली क्षेत्र में यूपी 112 पर तैनात सिपाही को जिम्मेदार बताया है।
वह कह रहा है कि आरोपित लगातार काफी समय से उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। अब तक उसकी प्रेमिका साढ़े चार लाख रुपये ठग चुकी थी। प्रेमिका ने उससे मंदिर में शादी की थी लेकिन वह उसके साथ आने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर प्रेमिका और उसके पिता समेत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
मां ने प्रेमिका और उसके पिता समेत अज्ञात पर दर्ज कराई प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के गांव सोनिया खेड़ा निवासी 25 वर्षीय दीपक चौधरी पुत्र सत्यवीर की गुरुवार रात जहर खाने से मृत्यु हो गई थी। पहले उसके स्वजन उसकी प्रेमिका और उसके परिवार वालों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगा रहे थे। उनकी सूचना पर पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया था लेकिन कार्रवाई नहीं की थी।
दीपक का वीडियो आया था सामने
शनिवार को उसका एक वीडियो सामने आया, जिसमें दीपक चौधरी यह कहता सुनाई दे रहा है कि वह पिछले दो दिन से दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव डहरपुर के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसकी प्रेमिका साथ जाने को तैयार नहीं है। वह जो भी कहती रही, मैं वह करता रहा। कभी जेवर खरीदने तो कभी पिता के उपचार को रुपये मांगती रही। अब तक वह करीब 4.50 लाख रुपये दे चुका था। उसे दातागंज कोतवाली क्षेत्र में यूपी 112 पर तैनात सिपाही भी ब्लैकमेल कर रहा था।
सिपाही के कमरे पर लेकर गया था प्रेमिका
वह एक बार अपनी प्रेमिका को लेकर सिपाही के कमरे पर गया था। तभी उसने वीडियो बना लिया था। उसके बाद से लगातार काल कर रहा था। उसकी प्रेमिका के कई युवकों से संबंध थे। अब वह आत्महत्या कर रहा है और इसकी जिम्मेदार रितु, उसका पिता दिनेश है। पुलिस ने उसकी मां शीला देवी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसकी जांच कराई जा रही है। इसमें जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।