Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झमाझम बारिश से शहर की सड़कें तालाब में तब्दील

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2019 12:04 AM (IST)

    उमस भरी गर्मी के बीच रविवार को भोर में झमाझम बरसात हुई। गर्मी से तो राहत मिली लेकिन शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया। कई मुहल्लों में जलभराव की वजह से लोगों को घरों से निकलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। जरूरी काम से निकले लोगों को घुटने भर से ज्यादा पानी से होकर गुजरना पड़ा। दोपहर बाद हालात सामान्य हो सके। खेती के लिहाज से खरीफ की फसलों के लिए यह बारिश बहुत फायदेमंद रहा।

    झमाझम बारिश से शहर की सड़कें तालाब में तब्दील

    जागरण संवाददाता, बदायूं : उमस भरी गर्मी के बीच रविवार को भोर में झमाझम बरसात हुई। गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया। कई मुहल्लों में जलभराव की वजह से लोगों को घरों से निकलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। जरूरी काम से निकले लोगों को घुटने भर से ज्यादा पानी से होकर गुजरना पड़ा। दोपहर बाद हालात सामान्य हो सके। खेती के लिहाज से खरीफ की फसलों के लिए यह बारिश बहुत फायदेमंद रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई सराय, सुभाष चौक, गद्दी चौक, पनवड़िया, गांधी ग्राउंड रोड, सकरी क्लीनिक, छह सड़का, बाबूराम मार्केट समेत दर्जनभर मुहल्लों में घुटने भर से ज्यादा पानी भर गया। गांधी ग्राउंड के सामने, वाटर व‌र्क्स रोड, बाबूराम मार्केट में घरों और दुकानों तक में पानी चला गया। बारिश बंद होने के बाद लोगों को घंटों सफाई करनी पड़ी। बारिश बंद होने के बाद भी गांधी ग्राउंड-सकरी क्लीनिक रोड पर घंटों पानी भरा रहा। नालियों का पानी सड़क पर आ जाने से गंदे पानी के बीच से ही लोगों को निकलना पड़ रहा था। धान, गन्ना की फसल के लिए फायदेमंद

    इस समय धान में यूरिया और पानी की जरूरत है। यूरिया के लिए किसान परेशान हो रहे हैं। ट्यूबवेल से सिचाई करने में भी पसीने छूट रहे हैं। अच्छी बारिश हो जाने से खेती के लिए बहुत फायदेमंद रहा। खासकर धान, बाजरा और गन्ने की फसल को फायदा पहुंचा है। खेत में खाद लगाने के बाद किसानों को उसमें पानी लगाने की जरूरत पड़ रही थी, लेकिन अब सिचाई नहीं करनी पड़ेगी। जिन लोगों ने खाद नहीं लगाया है वह इसी में खाद भी लगा सकेंगे। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि खरीफ की फसलों के लिए बारिश फायदेमंद रही। संडे बाजार रहा अस्त-व्यस्त

    गांधी ग्राउंड में हर रविवार को बाजार लगता है। सुबह बारिश हो जाने से परिसर के अलावा सड़क पर भी जलभराव हो गया। इसकी वजह से दोपहर बाद इधर-उधर दुकानें लगाई गईं। सड़क पर दोपहर बाद तक पानी भरा इसकी वजह से ग्राहकों की भीड़ भी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहीं। जलभराव से बाइपास पर आवागमन ठप

    बाइपास पर आवागमन शुरू हो चुका है, लेकिन सोत नदी पर पुल का निर्माण नहीं हो सका है। भारी बरसात से पुलिया की जगह पर जलभराव हो गया। सड़क का अंदाजा ही नहीं लग पा रहा था, इसलिए वाहन चालक उधर से निकलने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे। नवादा की तरफ से पुलिया तक पहुंचने के बाद लोग वापस लौट रहे थे, यही हाल मेडिकल कॉलेज की तरफ से आने वाले वाहनों का भी रहा, वाहन पीछे लेकर लोगों को कई किमी अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ी। दोपहर बाद तक इसी तरह के हालात बने रहे। इस पुलिया का निर्माण कराने की मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन अभी काम शुरू नहीं हो सका है।

    -------------------