Badaun News: कार्यों में शिथिलता और आदेशों की अवहेलना में बीडीओ राजेश कुमार निलंबित
बदायूं में वजीरगंज ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार को जिला विकास अधिकारी अखिलेश चौबे ने निलंबित कर दिया है। राजेश कुमार पर आंगनबाड़ी केंद्रों को पूरा न कराने शासकीय कार्यों में प्रगति न लाने और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने जैसे आरोप हैं। उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही के लिए दातागंज के खंड विकास अधिकारी को जांच सौंपी गई है जिन्हें 15 दिन में रिपोर्ट देनी है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। वजीरगंज ब्लाक की कई ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार को जिला विकास अधिकारी अखिलेश चौबे ने निलंबित कर दिया। बताया कि वीडीओ राजेश कुमार अपनी ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण न कराने, आवंटित कलस्टरों में शासकीय कार्यों में अपेक्षित प्रगति न लाने, पुसगवां कलस्टर का समस्त चार्ज बिना किसी कारण के संबंधित सचिव को न देने उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और आंवटित कलस्टर के ग्रामीणों के साथ अनुचित व्यापार करने और उप्र सरकारी सेवक कर्मचारी आचरण नियमावली के विभिन्न प्राविधानों का उल्लंघन कर रहे थे। इन सभी आरोपों के चलते ही उनको निलंबित किया गया है।
निलंबित किए गए ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संपन्न करने के लिए दातागंज के खंड विकास अधिकारी को जांच सौंपी गई है। जांच अधिकारी 15 दिन के भीतर अपनी जांच पूरी कर आरोप पत्र प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद निंलंबित वीडीओ के विरुद्ध आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।