Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SDM Viral Video : बस इतनी सी बात पर गुस्सा गए SDM साहब; करतूत हो गई CCTV में कैद- देखें वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 06:21 PM (IST)

    SDM Viral Video अधिकारी द्वारा किसी आम इंसान को पीटने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि जरा सी बात पर अधिकारी अपना आपा खो बैठते हैं। ऑन कैमरा ही कई बार आम जनता पर हाथ उठाने से बाज नहीं आते। अब एसडीएम साहब की करतूत सीसीटवी कैद हो गई है।

    Hero Image
    SDM Viral Video : बस इतनी सी बात पर गुस्सा गए SDM साहब; व्यापारी पर जड़ते रहे तमाचे- देखें वीडियो

    जासं, बदायूं : एसडीएम बिल्सी जीत सिंह राय बुधवार रात सवा नौ बजे अर्दली और दो होमगार्डों के साथ सीमेंट व्यापारी मोहित वाष्र्णेय की दुकान पर पहुंचे। सीमेंट की गाड़ी उतरने और स्टाक को लेकर पूछताछ करने लगे। दुकानदार सीसीटीवी फुटेज दिखाने लगा। इस बीच ड्राइवर ने आकर कहा कि गाड़ी यहीं पर उतारी है। यह सुनते ही एसडीएम ने व्यापारी की पिटाई कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - Lekhpal Rishwat : यूपी में थम नहीं रहा रिश्वत का गंदा खेल- अब मेरठ में लेखपाल गिरफ्तार; मांगे थे 5 हजार

    व्यापारी का आरोप है कि उसकी कोई बात नहीं सुनीं और मारपीट करते हुए तहसील तक ले गए। आरोप यह भी है कि एसडीएम नशे में लग रहे थे। इस संबंध में एसडीएम जीत सिंह राय से बात की गई तो उनका कहना था कि स्टाक चेक करने गए थे। मारपीट से इन्कार किया है। जबकि सीसीटीवी में मारपीट साफ दिख रही है।