SDM Viral Video : बस इतनी सी बात पर गुस्सा गए SDM साहब; करतूत हो गई CCTV में कैद- देखें वीडियो
SDM Viral Video अधिकारी द्वारा किसी आम इंसान को पीटने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि जरा सी बात पर अधिकारी अपना आपा खो बैठते हैं। ऑन कैमरा ही कई बार आम जनता पर हाथ उठाने से बाज नहीं आते। अब एसडीएम साहब की करतूत सीसीटवी कैद हो गई है।

जासं, बदायूं : एसडीएम बिल्सी जीत सिंह राय बुधवार रात सवा नौ बजे अर्दली और दो होमगार्डों के साथ सीमेंट व्यापारी मोहित वाष्र्णेय की दुकान पर पहुंचे। सीमेंट की गाड़ी उतरने और स्टाक को लेकर पूछताछ करने लगे। दुकानदार सीसीटीवी फुटेज दिखाने लगा। इस बीच ड्राइवर ने आकर कहा कि गाड़ी यहीं पर उतारी है। यह सुनते ही एसडीएम ने व्यापारी की पिटाई कर दी।
ये एसडीएम बदायूं के बिल्सी जीत सिंह राय हैं। अर्दली और दो होमगार्डों के साथ सीमेंट व्यापारी मोहित वाष्र्णेय की दुकान पर पहुंचे। सीमेंट की गाड़ी उतरने और स्टाक को लेकर पूछताछ करने लगे। दुकानदार सीसीटीवी फुटेज दिखाने लगा। एसडीएम ने व्यापारी की पिटाई कर दी। pic.twitter.com/ZiW1lf6qvP
— Ammar Khan (@AmmarSageer) September 21, 2023
यह भी पढ़ें - Lekhpal Rishwat : यूपी में थम नहीं रहा रिश्वत का गंदा खेल- अब मेरठ में लेखपाल गिरफ्तार; मांगे थे 5 हजार
व्यापारी का आरोप है कि उसकी कोई बात नहीं सुनीं और मारपीट करते हुए तहसील तक ले गए। आरोप यह भी है कि एसडीएम नशे में लग रहे थे। इस संबंध में एसडीएम जीत सिंह राय से बात की गई तो उनका कहना था कि स्टाक चेक करने गए थे। मारपीट से इन्कार किया है। जबकि सीसीटीवी में मारपीट साफ दिख रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।