तीन दिनी उर्स ए हमीदी कादरी 21 से
बदायूं: सहसवान में आस्तान-ए-गौसिया चमनपुरा शरीफ पर तीन दिनी उर्स ए हमीदी कादरी 21 दिसंबर से शुरू होगा।
आस्तान-ए-गौसिया के सज्जादानशी ख्वाजा हमीउद्दीन कादरी उर्फ रासिख मिया ने उर्स का कैलेंडर जारी करते हुए कहा कि 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक उर्स होगा। 23 दिसंबर को सुबह नौ बजे कुल शरीफ होगा। सज्जादानशी श्री कादरी ने बताया कि उर्स ए हमीदी कादरी गुलाम मुहीनुद्दीन कादरी व ख्वाजा अब्दुल हमीद हाशमी कादरी का होता है। यह 35वा उर्स है। उर्स में देश भर से लोग शिरकत करने आते हैं। आस्ताने की ओर से जायरीनो के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर मसर्रत अली सलमानी, इसरार नवी, भूरे सिददीकी, अरशद अली, हिलाल मिया, जफरुद्दीन सिददीकी, डा.जमीरुल हसन, मुनब्बर अली, अच्छे मिया आदि मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।