Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET 2023: बदायूं में इन 19 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा, 32928 अभ्यर्थी होंगे शामिल; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    UPSSSC PET 2023 बदायूं में शनिवार और रविवार को होने वाली पीईटी परीक्षा (PET Exam) के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर चार पालियों में 32928 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एक कक्ष में दो कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी रहेगी और 24 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एक कमरे में 24 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं दो कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। विद्यालयों के प्रधानाचार्य परीक्षा केंद्र प्रभारी होंगे।

    By Riya.PandeyEdited By: Riya.PandeyUpdated: Sat, 28 Oct 2023 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    UPSSSC PET 2023: बदायूं में इन 19 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा

    जागरण संवाददाता, बदायूं। UPSSSC PET 2023: बदायूं में शनिवार और रविवार को होने वाली पीईटी परीक्षा (PET Exam) के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर चार पालियों में 32928 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एक कक्ष में दो कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी रहेगी और 24 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा

    पीईटी परीक्षा (PET Exam) 19 परीक्षा केंद्रों पर होगी। एक कमरे में 24 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं दो कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। विद्यालयों के प्रधानाचार्य इस परीक्षा केंद्र प्रभारी होंगे। 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 2 आरक्षित मजिस्ट्रेट, 24 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 5 आरक्षित मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।

    प्रथम पाली की परीक्षा आज सुबह 10 से 12 बजे और शाम को 3 से 5 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षार्थी परीक्षा से 30 मिनट पूर्व अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेंगे। परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जाएगी।

    अनुक्रमांक के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में बैठाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर भी लगवाए गए हैं।

    इन परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

    परीक्षा केंद्र का नाम - परीक्षार्थी संख्या

    1. राजकीय महाविद्यालय आवास विकास, बदायूं -  312
    2. राजकीय पालिटैक्निक, बदायूं - 312
    3. गिंदो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूं - 384
    4. एनएमएन दास डिग्री, बदायूं - 408
    5. राजकीय कन्या इंटर कालेज, बदायूं - 360
    6.  राजकीय इंटर कालेज, बदायूं - 384
    7. सिग्लर गर्ल्स इंटर कालेज, बदायूं - 384
    8. श्री कृष्ण इंटर कालेज, बदायूं - 528
    9. हाफिज सिद्दीकी इस्लामियां इंटर कालेज, बदायूं - 408
    10.  राजाराम महिला इंटर कालेज, बदायूं - 480
    11. केदारनाथ महिला इंटर कालेज, बदायूं - 312
    12. नगर पालिका कन्या इंटर कालेज, बदायूं - 336
    13. शिवदेवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, बदायूं - 480
    14. द्रोपदी देवी विद्या मंदिर इंटर कालेज, बदायूं - 336
    15. ब्लूमिंगडेल स्कूल, बदायूं - 600
    16. एचपी इंटरनेशनल स्कूल, बदायूं - 576
    17. मदर एथीना स्कूल, बदायूं - 480
    18. डी पाल स्कूल, बदायूं - 576
    19. बीआरबी माडल स्कूल, बदायूं 576

    यह भी पढ़ें - UPSSSC PET Exam 2023: यूपी पीईटी परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को मानने होंगे ये नियम, वरना होगी मुश्किल

    यह भी पढ़ें - UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में न करें ये गलतियां, एग्जाम 28 और 29 अक्टूबर को