Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Schools Closed: सर्दी के चलते बंद रहेंगे स्कूल, मुरादाबाद समेत इन जिलों में डीएम ने जारी किया आदेश

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 09:52 PM (IST)

    बदायूं मुरादाबाद रामपुर और बहजोई में शीतलहर और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। बदायूं में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 17 जनवरी से खुलेंगे जबकि मुरादाबाद और रामपुर में 16 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक किया गया है।

    Hero Image
    सर्दी के चलते बंद रहेंगे स्कूल - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। बदायूं में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का प्रकोप अभी थमता नहीं दिख रहा। ऐसे में बच्चों को सर्दी के सितम से बचाने के लिए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ गई हैं। कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के स्कूल 17 जनवरी से खुलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को डीएम निधि श्रीवास्तव के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया। निर्देश दिए गए कि शीतलहर, ठंड व कोहरे के प्रकोप को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के सभी परिषदीय, सीबीएसई व आइसीएसई के स्कूल 15 व 16 जनवरी को बंद रहेंगे।

    जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार ने बताया कि सर्दी को देखते हुए कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यालय 18 जनवरी तक सुबह 10 बजे से तीन बजे तक संचालित होंगे।

    मुरादाबाद में 16 तक बंद रहेंगे कक्षा आठवीं तक के स्कूल

    मुरादाबाद में इन दिनों सर्दी अपने चरम पर है। जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। लोग अपने घरों से निकलने में संकोच कर रहे हैं। पूरा दिन सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं होते। अत्यधिक शीतलहर में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा आठवीं तक की छुट्टियां बढ़ाई गई है।

    जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कक्षा आठवीं तक के सभी शिक्षण संस्थान 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। इससे पहले डीएम ने 14 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे।

    रामपुर में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

    रामपुर में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। पूरे दिन कोहरा छाया रहा। धूप न निकलने के कारण ठंड और बढ़ गई। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए आज अवकाश घोषित कर दिया है।

    मंगलवार को न्यूनतम तापमान आठ और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को मौसम पूरी तरह साफ रहा था। पूरे दिन धूप निकली थी। इससे लोग काफी राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन मंगलवार को मौसम फिर बदल गया। सुबह से शाम तक कोहरा छाया रहा। इससे ठंड बढ़ गई। घरों से बाहर निकलने पर लोग कंपकंपी महसूस करने लगे।

    इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा आठ तक के बच्चों का 15 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से डीएम के आदेश का पालन करने के लिए सभी बोर्ड से जुड़े स्कूलों से कहा गया है।

    बहजोई में भी कक्षा आठ तक के स्कूल बंद

    बहजोई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शीतलहर के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 15 और 16 जनवरी को नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

    यह आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई बोर्ड और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों पर लागू होगा। इस कदम से ठंड के मौसम में बच्चों को राहत मिलेगी। प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है।