Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: आतिशबाज के घर में विस्फोट, दो मंजिला मकान धराशायी; हादसे में मां-बेटे की मौत

    Updated: Mon, 01 Apr 2024 06:48 PM (IST)

    जिले के कस्बा इस्लामनगर निवासी आतिशबाज अख्तर के मकान में दोपहर तीन बजे करीब अचानक विस्फोट हुआ। तेज धमाके के साथ उसका दो मंजिला मकान पूरी तरह से धराशायी हो गया। मकान धराशायी होने के बाद आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर दो मासूम बच्चियों को बाहर निकाल लिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। जानकारी मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

    Hero Image
    UP News: आतिशबाज के घर में विस्फोट, दो मंजिला मकान धराशायी; मां-बेटे की मौत

    जागरण संवाददाता, बदायूं। जिले के कस्बा इस्लामनगर निवासी आतिशबाज अख्तर के मकान में दोपहर तीन बजे करीब अचानक विस्फोट हुआ। तेज धमाके के साथ उसका दो मंजिला मकान पूरी तरह से धराशायी हो गया। मकान धराशायी होने के बाद आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर दो मासूम बच्चियों को बाहर निकाल लिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। छह बेक्होलोडर लगाकर मलबा हटाया जा रहा है। मकान में तीन लोगों के अभी और दबे होने की आशंका है।

    कस्बे के लोगों के अनुसार, हादसा सोमवार दोपहर तीन बजे के आसपास हुआ। उस समय अख्तर किसी काम से घर से बाहर था, लेकिन उसकी पत्नी शमा, बेटा तैमूर और दो बेटियां घर के अंदर थी। इसी बीच मकान के अंदर तेज विस्फोट हुआ। 

    विस्फोट होते ही दो मंजिला मकान पूरी तरह से ढह गया। तेज धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर तक गई। आसपास के मकान विस्फोट के तेज धमाके से हिल गए और क्षतिग्रस्त भी हो गए। हादसे की जानकारी के बाद से घटना स्थल पर भीड़ लगी है। 

    भीड़ ने ही अख्तर की दो बेटियों को मलबे से बाहर निकाला। दोनों को गंभीर चोट आई हैं। उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। मलबे के अंदर दबे होने के कारण आतिशबाज की पत्नी और मासूम बेटे की मौत हो गई है।

    पुलिस बल के साथ रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि घर में विस्फोटक पदार्थ रखा होने के चलते विस्फोट हुआ है। घटना के सही कारणों को जानने के लिए पुलिस टीम काम पर लगी है।