Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बरेली से जयपुर जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलटी, दस बच्चों समेत 40 गंभीर घायल

    Updated: Tue, 20 May 2025 08:07 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के बदायूं में बरेली-मथुरा हाईवे पर एक डबल डेकर बस के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। बरेली से जयपुर जा रही इस बस में सवार लगभग 75 यात्रियों में से 40 गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें दस बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को उझानी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ से 12 को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, बदायूं। अलीगढ़ की हाजी अली ट्रेवल्स की डबल डेकर बस बरेली के भोजीपुरा से सवारी भरकर जयपुर जा रही थी। रात करीब सवा एक बजे जब बस बरेली मथुरा हाईवे पर स्थित गांव दहेमू के पास पहुंची थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे की जानकारी पर कछला चौकी इंचार्ज कपिल कुमार पुलिस बल व स्थानीय लोगों के साथ पहुंचे। उन्होंने बस में सवार लोगों को निकालना शुरू किया। आसपास की करीब छह एम्बुलेंस और चार यूपी 112 पुलिस की पीआरवी मौके पर पहुच गई। 

    पुलिस ने बस में सवार करीव 75 यात्रियों को बाहर निकाला, जिसमें से दस बच्चों समेत 40 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन सभी को उझानी सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से अब तक 12 लोगों को मेडिकल कालेज रेफर किया जा चुका है।