Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी राजनीतिक माहौल गरमाएगी, दो अप्रैल को इस जिले में चढ़ेगा सियासी पारा

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 10:04 PM (IST)

    Lok Sabha Election Yogi Adityanath Rally In Badaun दो अप्रैल को प्रबुद्ध सम्मेलन के लिए पहले कृष्णा लान चयनित किया गया था लेकिन बाद में कार्यक्रम स्थल बदलकर बदायूं क्लब कर दिया गया है। पुलिस लाइंस से लेकर बदायूं क्लब तक की व्यवस्था चाक-चौबंद कराई जा रही है। बदायूं में 12 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

    Hero Image
    Badaun News: प्रबुद्ध सम्मेलन से राजनीतिक माहौल गरमाएंगे योगी

    जागरण संवाददाता, बदायूं। लोकसभा चुनाव की गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। जिले में तीसरे चरण में चुनाव होना है। इसके लिए 12 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी। इसके पहले दो अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन करने आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बहाने वह राजनीतिक माहौल को गरम करेंगे। भाजपा नेताओं ने डाक्टर, इंजीनियर, वकील, धर्म गुरुओं समेत हर वर्ग के बुद्धिजीवियों को आमंत्रण देना आरंभ कर दिया है।

    सपा−बसपा के ये हैं उम्मीदवार

    बदायूं संसदीय सीट पर भाजपा और सपा दोनों दलों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने पक्ष में जन समर्थन जुटाने के लिए चुनावी अभियान तो आरंभ कर दिया है। सपा के शिवपाल सिंह यादव के समर्थन में उनके भतीजे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने जगह-जगह सम्मेलन शुरू कर दिया है। भाजपा के दुर्विजय सिंह शाक्य जिले के पदाधिकारियों के साथ ही जनसमर्थन जुटा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम लग गया है।

    Read Also: Lok Sabha Election: यूपी की इस सीट पर भाजपा-बसपा ने खाेल दिए पत्ते, 'साइकिल को अभी सवार का इंतजार', कांग्रेसी भी बेकरार

    यहां के लोग आमंत्रित

    भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने रविवार को पदाधकारियों के साथ आयोजन स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बदायूं, बिल्सी, बिसौली, सहसवान और गुन्नौर विधानसभा के डाक्टर्स, इंजीनियर्स, प्रोफेसर्स, प्रधानाचार्य, कालेज प्रबंधक, कवि, साहित्यकार, उत्कृष्ट खिलाड़ी, अधिवक्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट, विभिन्न वर्ग के व्यवसायी, बड़े उद्यमी, मेंथा आयल इंडस्टरीज मलिक, ज्वैलर्स, रिटायर्ड फौजी, मठ-मंदिरों के पुजारी, नारी शक्ति को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इस मौके पर शैलेन्द्र मोहन शर्मा, मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य, मुकेश यदुवंश, अभिषेक वर्मा उपस्थित रहे।

    Read Also: Acharya Pramod Krishnam: प्रमोद कृष्णम ने फिर साधा निशाना, बोले- 'न कोई नेता न नीयत, देश पर कब्जा करना चाहता है महागठबंधन'

    डीएम और एसएसपी ने भी लिया तैयारी का जायजा

    डीएम मनोज कुमार और एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने भी बदायूं क्लब पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि हेलीपैड से लेकर आयोजन स्थल तक की व्यवस्था चाक-चौबंद रहनी चाहिए। हेलीपैड पुलिस लाइंस में बना है, जबकि ग्रीन हाउस बदायूं क्लब में ही तैयार कराया जा रहा है। इस दौरान सीडीओ केशव कुमार, एडीएम प्रशासन रेनू सिंह, एडीएम वित्त डा.वैभव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार भी मौजूद रहे।