जागरण संवाददाता, बदायूं : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चार मूल्यांकन केंद्रों पर रविवार को भी हुआ। परीक्षकाें ने दूसरे दिन इंटरमीडिएट की 8915 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। हाईस्कूल की 15791 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। परीक्षकों द्वारा बोर्ड के नियमों को पालन करते हुए

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मूल्यांकन किया गया। राजकीय इंटर कालेज में परीक्षकों ने इंटरमीडिएट की 5216 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया।

राजकीय बालिका इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की 3699 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। श्रीकृष्ण इंटर कालेज में हाईस्कूल की 9596 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया और कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कालेज में हाईस्कूल की 6195 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया।

Edited By: Mohammed Ammar