Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exam : इस सप्ताह स्कूल में पहुंच जाएंगी बोड एग्जाम की कॉपियां, जानिए कबसे होंगी परीक्षा

    Updated: Sun, 14 Jan 2024 05:57 PM (IST)

    यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में 64116 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कुल 99 केंद्रों पर यह परीक्षा कराई जाएगी। बीते दिनों केंद ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP Board Exam : इस सप्ताह स्कूल में पहुंच जाएंगी बोड एग्जाम की कॉपियां, जानिए कबसे होंगी परीक्षा

    जासं, बदायूं: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से उतनी ही तेजी से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बोर्ड के केंद्रों की सूची फाइनल होने के बाद अब प्रदेश के जिलों में उत्तर पुस्तिकाएं भेजने का सिलसिला शुरू हो चुका है। जिले में भी इस सप्ताह के भीतर उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच जाने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में 64,116 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कुल 99 केंद्रों पर यह परीक्षा कराई जाएगी। बीते दिनों केंद्रों की सूची फाइनल हो जाने के बाद से तैयारियां जोरों पर है। अभी बोर्ड के नए निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों का दोबारा नए सिरे सेे सत्यापन चल रहा है। जिनमें केंद्रों में सीसीटीवी, वायस रिकार्डर, स्ट्रांग रूम और वायस रिकार्डर आदि व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है।

    इसी क्रम में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए कापियों की पहली खेप भी जिले में जल्द पहुंचने वाली है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों का डाटा बोर्ड मुख्यालय को भेजा जा चुका है। परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से कापियां जिले में भेजी जाएंगी। उनको स्ट्रांग रूम में पहुंचाया जाएगा। परीक्षा से कुछ दिन पहले कॉपियों को केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। प्रश्नपत्र भी कड़ी निगरानी में रखे जाएंगे